हरिद्वार: गोवंश रक्षा के नाम पर कुछ लोगों किस तरह से गुंडागर्दी कर रहे हैं, इसका एक उदाहरण हरिद्वार जिले में देखने को मिला. यहां ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ हिंदूवादी नेताओं ने गोवंश ले जा रहे दो लोगों की बिना पुख्ता जानकारी पीट दिया. इस मारपीट में एक शख्स का हाथ भी टूट गया है. हिंदूवादी नेता दोनों लोगों पर गोवंश तस्करी आरोप लगाते हुए जब ज्वालापुर कोतवाली लेकर गए तो मामला कुछ और निकला. ऐसे में अब दोनों लोगों के साथ मारपीट करने वाले हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुश यादव निवासी लालतप्पड़ देहरादून गौपालक हैं. उन्होंने अपनी दो दुधारू गाय अनिल चौहान खेलड़ी बहादराबाद को बेची थी. सौदा तय होने के बाद कुश यादव लोडर में दोनों गायों को लेकर देहरादून से बहादराबाद जा रहा था. हिंदूवादी संगठन से जुड़े अमित मुल्तानिया और उसके साथियों को लगा कि गाय कोई मुस्लिम व्यक्ति लेकर जा रहा है, जिस पर उन्होंने लोडर का पीछा करते हुए ज्वालापुर में हाईवे पर रानीपुर झाल के पास लोडर को रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी.
पढ़ें- काशीपुर में 998 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को ₹5 हजार इनाम
गाय मालिक कुश यादव ने बताया कि वह दुधारू गाय खेलड़ी गांव लेकर जा रहा है. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने उसकी एक नहीं सुनी और जमकर पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता खुद लोडर को ज्वालापुर कोतवाली लेकर पहुंचे. पुलिस ने पूछताछ की तो गौपालक ने पूरी कहानी बताई. पुलिस ने गाय के खरीदार खेलडी बहादराबाद निवासी अनिल चौहान को भी कोतवाली बुलाया.
पूछताछ में मामला गौ तस्करी के बजाए दुधारू गायों की खरीद-फरोख्त का निकला. पीड़ित गौपालक ने हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307 और बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अमित मुल्तानिया और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है.
सूत्र बताते हैं कि यहां कुछ युवकों ने पीड़ित पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया, लेकिन बात नहीं बनी. फिलहाल पुलिस पीड़ित का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.