ETV Bharat / state

हरिद्वार में हिंदू जागरण मंच ने SSP ऑफिस का किया घेराव, दी चेतावनी - Hindu Jagran Manch protest at Haridwar SSP office

हरिद्वार में हिंदू विरोधी घटनाओं के विरोध में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच ने SSP ऑफिस का घेराव किया और पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी.

हरिद्वार में हिंदू जागरण मंच
हरिद्वार में हिंदू जागरण मंच
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:55 PM IST

हरिद्वार: जिले में बढ़ रही हिंदू विरोधी घटनाओं के विरोध में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कार्यालय का घेराव किया. मंच ने चेतावनी दी कि यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो पुलिस के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने कहा की 21 फरवरी को झबरेड़ा कोतवाली के अंतर्गत कोटवाल आलमपुर में हुई घटना पर दर्ज एफआईआर नंबर 0170 पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही के विपरीत अभी तक लूट का सामान बरामद नहीं किया गया तथा आरोपियों से मिलीभगत कर लूट तथा हत्या के प्रयासों की धाराओं को हटा कर आरोपियों को राहत देने तथा अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है.

पढ़ें: लापता हुई युवती शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली, दो बच्चों के पिता के साथ भागी थी

हिंदू जागरण मंच उपरोक्त घटनाओं पर निष्पक्ष तथा कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए अपराधियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग भी करता है. यदि प्रशासन कार्रवाई सुनिश्चित नहीं करता तो हिंदू जागरण मंच 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में हरिद्वार पुलिस प्रशासन का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करेगा और 2 मई को पुलिस मुख्यालय का घेराव करेगा.

हरिद्वार: जिले में बढ़ रही हिंदू विरोधी घटनाओं के विरोध में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कार्यालय का घेराव किया. मंच ने चेतावनी दी कि यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो पुलिस के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने कहा की 21 फरवरी को झबरेड़ा कोतवाली के अंतर्गत कोटवाल आलमपुर में हुई घटना पर दर्ज एफआईआर नंबर 0170 पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही के विपरीत अभी तक लूट का सामान बरामद नहीं किया गया तथा आरोपियों से मिलीभगत कर लूट तथा हत्या के प्रयासों की धाराओं को हटा कर आरोपियों को राहत देने तथा अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है.

पढ़ें: लापता हुई युवती शादीशुदा प्रेमी के साथ मिली, दो बच्चों के पिता के साथ भागी थी

हिंदू जागरण मंच उपरोक्त घटनाओं पर निष्पक्ष तथा कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए अपराधियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग भी करता है. यदि प्रशासन कार्रवाई सुनिश्चित नहीं करता तो हिंदू जागरण मंच 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में हरिद्वार पुलिस प्रशासन का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करेगा और 2 मई को पुलिस मुख्यालय का घेराव करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.