हरिद्वारः आज गंगा दशहरा का महा स्नान है. लिहाजा, गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अभी तक 16 लाख से ज्यादा लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. जाहिर जब इतने लोग पहुंचेंगे तो जाम लगना तो स्वाभाविक है. जाम का आलम ये है कि पूरा शहर जाम के झाम से जूझ रहा है. सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. पुलिसकर्मियों के जाम खुलवाने में पसीने छूट रहे हैं. अभी तो निर्जला एकादशी और वीकेंड आने भी बाकी हैं.
बता दें कि साल में पड़ने वाले तमाम स्नान पर्वों में गंगा दशहरे का स्थान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन न केवल देश बल्कि दुनिया से लोग मां गंगा का अवतरण दिवस मनाने हरिद्वार पहुंचते हैं. कहा जाता है कि आज के दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. साथ ही इन दिनों हरिद्वार से चारधाम यात्रा भी चल रही है. जिसके चलते काफी संख्या में श्रद्धालु पहले पौराणिक ब्रह्मकुंड में डुबकी लगा रहे हैं. उसके बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. शनिवार को पड़ने वाली निर्जला एकादशी के चलते भी यात्रियों ने गुरुवार को काफी संख्या में हरिद्वार का रुख किया है.
ये भी पढ़ेंः आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक, ऐसी मिली सुरक्षा व्यवस्था
शुक्रवार की छुट्टी लेकर यात्री शनिवार से रविवार तक आराम से न केवल गंगा घाट बल्कि, चारधाम में से किसी धाम की यात्रा भी कर सकते हैं. पुलिस को बुधवार तक अनुमान था कि ज्यादा भीड़ शुक्रवार रात के बाद ही हरिद्वार पहुंचेगी, लेकिन पुलिस का यह अनुमान अब गलत साबित होता नजर आ रहा है. गुरुवार सुबह से ही हाईवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. यह हाल तब है जब हरिद्वार में लगभग सभी जगह फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है, लेकिन हरिद्वार के हाईवे इस समय वाहनों से पटे हुए हैं.
हाईवे को देख नहीं लग रहा कि यह हरिद्वार का ही हाईवे है. इसे देख लगता है मानो यह दिल्ली की किसी सड़क का नजारा है. खास बात ये है कि इस समय हरिद्वार में यात्रियों की आमद तो हो रही है, लेकिन निकासी बहुत ही कम है. जिस कारण हरिद्वार तेजी से पैक हो रहा है. जहां कल रात तक काफी सारे होटल धर्मशाला में कमरे 90 फीसदी तक भरे थे, गुरुवार दोपहर होते-होते होटल, धर्मशाला और लॉज में खाली पड़े कमरे लगभग भर गए.
ये भी पढ़ेंः गंगा दशहरा स्नान: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 16 लाख ने लगाई डुबकी
वहीं, अचानक बढ़ी यह भीड़ आने वाले 3 दिनों तक पुलिस प्रशासन के पसीने छुड़ा सकती है. हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर यात्रियों को व्यवस्थित करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बीते सालों से ज्यादा हरिद्वार में भीड़ हो सकती है. इससे पहले भी सोमवती अमावस्या पर भी काफी भीड़ उमड़ी थी, उस दौरान भी पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था संभालना मुश्किल हो गया था.