ETV Bharat / state

बारात में युवती से छेड़छाड़ के बाद भारी बवाल, आरोपी ने बस रोककर बारातियों से की मारपीट - लक्सर न्यूज

बारात में रस्म के दौरान एक युवक ने नशे में युवती से छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद बारातियों ने भी युवक की जमकर धुनाई की.

युवती से छेड़छाड़
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 4:16 AM IST

लक्सरः बारात में द्वारचार के समय एक शराबी युवक ने युवती को छेड़ दिया. युवती के शोर मचाने पर बारातियों ने युवक की जमकर धुनाई कर डाली. आपको बता दें जिला सहारनपुर से बिजनौर के मीरापुर के पास दयालपुर बारात गई थी. बारात में रस्म के दौरान एक युवक ने नशे में युवती से छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद बारातियों ने भी युवक की जमकर धुनाई की.

बारात में शराबी युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़.


युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव का बताया जा रहा है. बाद में बारात के वापस आते समय जैसे ही रायसी गांव के पास से गुजर रही थी तभी आरोपी युवक ने बस रोककर बारातियों के साथ मारपीट की तथा जमकर हंगामा भी किया. घंटों चले हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची.

इसी बीच युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बारातियों से बातचीत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देने को कहा तो बारातियों ने तहरीर देने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ेंः शादी समारोह से घर लौट रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने बिना तहरीर के कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. इसी बीच घंटों चले हंगामे के बाद बाराती शांत होकर वापस चले गए.

लक्सरः बारात में द्वारचार के समय एक शराबी युवक ने युवती को छेड़ दिया. युवती के शोर मचाने पर बारातियों ने युवक की जमकर धुनाई कर डाली. आपको बता दें जिला सहारनपुर से बिजनौर के मीरापुर के पास दयालपुर बारात गई थी. बारात में रस्म के दौरान एक युवक ने नशे में युवती से छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद बारातियों ने भी युवक की जमकर धुनाई की.

बारात में शराबी युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़.


युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव का बताया जा रहा है. बाद में बारात के वापस आते समय जैसे ही रायसी गांव के पास से गुजर रही थी तभी आरोपी युवक ने बस रोककर बारातियों के साथ मारपीट की तथा जमकर हंगामा भी किया. घंटों चले हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची.

इसी बीच युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बारातियों से बातचीत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देने को कहा तो बारातियों ने तहरीर देने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ेंः शादी समारोह से घर लौट रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने बिना तहरीर के कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. इसी बीच घंटों चले हंगामे के बाद बाराती शांत होकर वापस चले गए.

Intro:बरात में युवती से छेड़छाड़ युवक की पिटाई
ANCHOR-- खबर लक्सर से है बरात में चड़त के समय एक शराबी युवक ने युवती को छेड़ डाला युवती के शोर मचाने पर बारातियों ने युवक की जमकर धुनाई कर डाली। Body: आपको बता दें जिला सहारनपुर से बिजनौर के मीरापुर के पास दयालपुर बारात गई थी बारात में चढ़त के समय एक युवक ने नशे में युवती से छेड़छाड़ कर डाली जिसको देखकर बरातियों ने युवक की जमकर धुनाई की युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव का बताया जा रहा है युवक ने बरात वापसी आते समय बरात जैसे ही रायसी गांव के पास से होकर गुजर रही थी तभी युवक ने बारात की बस को रोककर बारातियों के साथ मारपीट कर डाली तथा जमकर हंगामा भी काटा घंटों चले हंगामे को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस Conclusion:पुलिस को आता देख युवक मौके से फरार हो गया पुलिस ने बरातियों से बातचीत की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देने को कहा तो बारातियों ने तहरीर देने से इंकार कर दिया तभी पुलिस ने भी बिना तहरीर के कार्रवाई ना करने को नकार डाला इसी बीच घण्टो चले हंगामे के बाद बराती शांत होकर वापस चले गए--

Beyt--शिवकुमार बराती

Beyt--- अशोक कुमार बराती
Repoter---कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.