ETV Bharat / state

अतिक्रमण चिन्हीकरण के दौरान पूर्व मेयर के सचिव और अपर तहसीलदार के बीच हुई तीखी नोंकझोंक

शास्त्री नगर में अतिक्रमण चिन्हित करने के दौरान पूर्व मेयर के सचिव से अपर तहसीलदार की नोंकझोंक हुई. इस दौरान लोगों ने अपर तहसीलदार पर मनमाने ढंग से अतिक्रमण चिन्हित करने का आरोप लगाया. वहीं, अपर तहसीलदार रेखा नेगी ने बताया यहां नियमानुसार कार्य किया जा रहा है. अभी केवल चिन्हीकरण किया गया है

heated argument between the Secretary of the former Mayor and the Additional Tehsildar
पूर्व मेयर के सचिव और अपर तहसीलदार में तीखी नोंकझोंक
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 8:33 PM IST

रुड़की: शास्त्री नगर कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण (Encroachment marked in Shastri Nagar) के चलते जलभराव की समस्या की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पहुंचकर अतिक्रमण को चिन्हित किया. टीम ने चिन्हीकरण के दौरान जब लाल निशान लगाए तो लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं इस दौरान टीम के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई. कारवाई को गलत बताकर विरोध करने के दौरान पूर्व मेयर यशपाल राणा (Former Mayor Yashpal Rana) के निजी सचिव सूरज नेगी की अपर तहसीलदार रेखा आर्य से जमकर कहासुनी हुई.

शास्त्री नगर कॉलोनी की महिलाओं ने तहसील में पहुंचकर जिलाधिकारी से अतिक्रमण के कारण जलभराव की समस्या की शिकायत की थी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अधिनिस्थों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर पैमाईश करें. साथ ही अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बात भी उन्होंने कही. मामले में पिछले तीन दिनों से अपर तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पैमाईश में जुटी हुई है. क्षेत्र के लोगों ने एक तरफा कारवाई का आरोप लगाते हुए कहा पैमाईश सही नहीं की जा रही है.

पूर्व मेयर के सचिव और अपर तहसीलदार में तीखी नोंकझोंक
पढे़ं- शादीशुदा साली से शादी के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित, रात भर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप

सड़क को बीच में लेकर दोनों तरफ की पैमाईश करनी चाहिए, लेकिन केवल सड़क के बाएं तरफ के मकानों पर निशान लगाए गए हैं, जबकि दाएं ओर कोई पैमाईश नहीं की गई. आरोप लगाया गया कि पहले दिन निशान चार से पांच फीट तक अंदर लगाए गए, फिर पैमाईश की तो फिर निशान आगे पीछे हो गए. वहीं शुक्रवार को जब टीम पैमाईश के लिए पहुंची तो इन सब आरोपों के साथ लोग अपर तहसीलदार से उलझ गए. लोगों को भड़कता देख अपर तहसीलदार ने लोगों से काम में बाधा न डालने की बात कही. उन्होंने कहा अगर किसी ने काम को रोकने का प्रयास किया तो उसके ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कारवाई की जाएगी. लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.ओ
पढे़ं- तलाक के लिए खेला घिनौना खेल, पत्नी का दोस्तों से कराया रेप, बेटी के साथ भी ऐसा ही करने की दी धमकी

वहीं कारवाई को गलत बताकर विरोध करने के दौरान स्थानीय निवासी सूरज नेगी जो कि पूर्व मेयर यशपाल राणा के निजी सचिव हैं उनकी अपर तहसीलदार रेखा आर्य से नोंकझोक हो गई. दरअसल, नेगी ने कारवाई को एकतरफा बताते हुए दोनों ओर से सड़क पैमाईश की बात अपर तहसीलदार से कही, लेकिन अपर तहसीलदार की टीम में शामिल एक अधिकारी ने सूरज नेगी को निगम का ठेकदार होने की जानकारी दी. इस पर अपर तहसीलदार ने नेगी को कहा ठेकेदार यहां न बोले, इस पर भड़के सूरज नेगी ने कहा वह ठेकेदार नहीं बल्कि आम आदमी की हैसियत से वहां खड़े हैं.

अपर तहसीलदार रेखा नेगी (Additional Tehsildar Rekha Negi) ने बताया नियमानुसार कार्य किया जा रहा है. अभी केवल चिन्हीकरण किया गया है. कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. चिन्हीकरण के बाद लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है. उन्हें पूरा मौका दिया जाएगा.
पढे़ं- मॉनसून पड़ा ढीला तो लौटने लगी चारधाम यात्रा की रौनक, रखें इन बातों का ध्यान

रुड़की: शास्त्री नगर कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण (Encroachment marked in Shastri Nagar) के चलते जलभराव की समस्या की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पहुंचकर अतिक्रमण को चिन्हित किया. टीम ने चिन्हीकरण के दौरान जब लाल निशान लगाए तो लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं इस दौरान टीम के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई. कारवाई को गलत बताकर विरोध करने के दौरान पूर्व मेयर यशपाल राणा (Former Mayor Yashpal Rana) के निजी सचिव सूरज नेगी की अपर तहसीलदार रेखा आर्य से जमकर कहासुनी हुई.

शास्त्री नगर कॉलोनी की महिलाओं ने तहसील में पहुंचकर जिलाधिकारी से अतिक्रमण के कारण जलभराव की समस्या की शिकायत की थी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अधिनिस्थों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर पैमाईश करें. साथ ही अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बात भी उन्होंने कही. मामले में पिछले तीन दिनों से अपर तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पैमाईश में जुटी हुई है. क्षेत्र के लोगों ने एक तरफा कारवाई का आरोप लगाते हुए कहा पैमाईश सही नहीं की जा रही है.

पूर्व मेयर के सचिव और अपर तहसीलदार में तीखी नोंकझोंक
पढे़ं- शादीशुदा साली से शादी के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित, रात भर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप

सड़क को बीच में लेकर दोनों तरफ की पैमाईश करनी चाहिए, लेकिन केवल सड़क के बाएं तरफ के मकानों पर निशान लगाए गए हैं, जबकि दाएं ओर कोई पैमाईश नहीं की गई. आरोप लगाया गया कि पहले दिन निशान चार से पांच फीट तक अंदर लगाए गए, फिर पैमाईश की तो फिर निशान आगे पीछे हो गए. वहीं शुक्रवार को जब टीम पैमाईश के लिए पहुंची तो इन सब आरोपों के साथ लोग अपर तहसीलदार से उलझ गए. लोगों को भड़कता देख अपर तहसीलदार ने लोगों से काम में बाधा न डालने की बात कही. उन्होंने कहा अगर किसी ने काम को रोकने का प्रयास किया तो उसके ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कारवाई की जाएगी. लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.ओ
पढे़ं- तलाक के लिए खेला घिनौना खेल, पत्नी का दोस्तों से कराया रेप, बेटी के साथ भी ऐसा ही करने की दी धमकी

वहीं कारवाई को गलत बताकर विरोध करने के दौरान स्थानीय निवासी सूरज नेगी जो कि पूर्व मेयर यशपाल राणा के निजी सचिव हैं उनकी अपर तहसीलदार रेखा आर्य से नोंकझोक हो गई. दरअसल, नेगी ने कारवाई को एकतरफा बताते हुए दोनों ओर से सड़क पैमाईश की बात अपर तहसीलदार से कही, लेकिन अपर तहसीलदार की टीम में शामिल एक अधिकारी ने सूरज नेगी को निगम का ठेकदार होने की जानकारी दी. इस पर अपर तहसीलदार ने नेगी को कहा ठेकेदार यहां न बोले, इस पर भड़के सूरज नेगी ने कहा वह ठेकेदार नहीं बल्कि आम आदमी की हैसियत से वहां खड़े हैं.

अपर तहसीलदार रेखा नेगी (Additional Tehsildar Rekha Negi) ने बताया नियमानुसार कार्य किया जा रहा है. अभी केवल चिन्हीकरण किया गया है. कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. चिन्हीकरण के बाद लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है. उन्हें पूरा मौका दिया जाएगा.
पढे़ं- मॉनसून पड़ा ढीला तो लौटने लगी चारधाम यात्रा की रौनक, रखें इन बातों का ध्यान

Last Updated : Aug 26, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.