रुड़की: शास्त्री नगर कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण (Encroachment marked in Shastri Nagar) के चलते जलभराव की समस्या की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पहुंचकर अतिक्रमण को चिन्हित किया. टीम ने चिन्हीकरण के दौरान जब लाल निशान लगाए तो लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं इस दौरान टीम के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई. कारवाई को गलत बताकर विरोध करने के दौरान पूर्व मेयर यशपाल राणा (Former Mayor Yashpal Rana) के निजी सचिव सूरज नेगी की अपर तहसीलदार रेखा आर्य से जमकर कहासुनी हुई.
शास्त्री नगर कॉलोनी की महिलाओं ने तहसील में पहुंचकर जिलाधिकारी से अतिक्रमण के कारण जलभराव की समस्या की शिकायत की थी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अधिनिस्थों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर पैमाईश करें. साथ ही अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बात भी उन्होंने कही. मामले में पिछले तीन दिनों से अपर तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पैमाईश में जुटी हुई है. क्षेत्र के लोगों ने एक तरफा कारवाई का आरोप लगाते हुए कहा पैमाईश सही नहीं की जा रही है.
सड़क को बीच में लेकर दोनों तरफ की पैमाईश करनी चाहिए, लेकिन केवल सड़क के बाएं तरफ के मकानों पर निशान लगाए गए हैं, जबकि दाएं ओर कोई पैमाईश नहीं की गई. आरोप लगाया गया कि पहले दिन निशान चार से पांच फीट तक अंदर लगाए गए, फिर पैमाईश की तो फिर निशान आगे पीछे हो गए. वहीं शुक्रवार को जब टीम पैमाईश के लिए पहुंची तो इन सब आरोपों के साथ लोग अपर तहसीलदार से उलझ गए. लोगों को भड़कता देख अपर तहसीलदार ने लोगों से काम में बाधा न डालने की बात कही. उन्होंने कहा अगर किसी ने काम को रोकने का प्रयास किया तो उसके ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कारवाई की जाएगी. लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.ओ
पढे़ं- तलाक के लिए खेला घिनौना खेल, पत्नी का दोस्तों से कराया रेप, बेटी के साथ भी ऐसा ही करने की दी धमकी
वहीं कारवाई को गलत बताकर विरोध करने के दौरान स्थानीय निवासी सूरज नेगी जो कि पूर्व मेयर यशपाल राणा के निजी सचिव हैं उनकी अपर तहसीलदार रेखा आर्य से नोंकझोक हो गई. दरअसल, नेगी ने कारवाई को एकतरफा बताते हुए दोनों ओर से सड़क पैमाईश की बात अपर तहसीलदार से कही, लेकिन अपर तहसीलदार की टीम में शामिल एक अधिकारी ने सूरज नेगी को निगम का ठेकदार होने की जानकारी दी. इस पर अपर तहसीलदार ने नेगी को कहा ठेकेदार यहां न बोले, इस पर भड़के सूरज नेगी ने कहा वह ठेकेदार नहीं बल्कि आम आदमी की हैसियत से वहां खड़े हैं.
अपर तहसीलदार रेखा नेगी (Additional Tehsildar Rekha Negi) ने बताया नियमानुसार कार्य किया जा रहा है. अभी केवल चिन्हीकरण किया गया है. कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. चिन्हीकरण के बाद लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है. उन्हें पूरा मौका दिया जाएगा.
पढे़ं- मॉनसून पड़ा ढीला तो लौटने लगी चारधाम यात्रा की रौनक, रखें इन बातों का ध्यान