ETV Bharat / state

रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 अस्पतालों को किया सील, बिना रजिस्ट्रेशन के किए जा रहे थे संचालित - sealed two illegally operated hospitals in Roorkee

Hospitals Sealed स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुड़की में अवैध रूप से संचालित दो अस्पतालों को सील कर दिया है. दोनों अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किए जा रहे थे. कार्रवाई के दौरान अन्य अस्पताल संचालक अपने संस्थान बंद कर भागते नजर आए.

ROORKEE
रुड़की
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 10:54 PM IST

रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 अस्पतालों को किया सील.

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर नगर और आसपास क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना डॉक्टरों के अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों व क्लिनिक पर छापा मारा. इस दौरान विभाग की कार्रवाई से घबराए कई अवैध अस्पताल व क्लिनिक संचालक अपने संस्थान बंद कर रफूचक्कर हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील किया है.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (एसीएमओ) हरिद्वार डॉ.अनिल वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की. डॉक्टर वर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल चल रहे हैं. जिसके अंतर्गत रुड़की उप कारागार के सामने प्राइवेट अस्पताल व आजाद नगर चौक के पास एक अन्य अस्पताल पर टीम ने छापा मारने की कार्रवाई की. इस दौरान दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. साथ ही अस्पताल पर मौजूद कर्मचारी रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाए.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के कटान पर HC की तल्ख टिप्पणी, कहा- क्यों न CBI जांच कराई जाए

एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि अस्पतालों में जिन डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगे हुए हैं, वह डॉक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही अस्पताल को सील कर दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 अस्पतालों को किया सील.

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर नगर और आसपास क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना डॉक्टरों के अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों व क्लिनिक पर छापा मारा. इस दौरान विभाग की कार्रवाई से घबराए कई अवैध अस्पताल व क्लिनिक संचालक अपने संस्थान बंद कर रफूचक्कर हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील किया है.

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (एसीएमओ) हरिद्वार डॉ.अनिल वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की. डॉक्टर वर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रुड़की क्षेत्र में अवैध रूप से अस्पताल चल रहे हैं. जिसके अंतर्गत रुड़की उप कारागार के सामने प्राइवेट अस्पताल व आजाद नगर चौक के पास एक अन्य अस्पताल पर टीम ने छापा मारने की कार्रवाई की. इस दौरान दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. साथ ही अस्पताल पर मौजूद कर्मचारी रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाए.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों के कटान पर HC की तल्ख टिप्पणी, कहा- क्यों न CBI जांच कराई जाए

एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि अस्पतालों में जिन डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगे हुए हैं, वह डॉक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही अस्पताल को सील कर दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा. लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Aug 21, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.