लक्सर: नगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने लक्सर में चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान लैब संचालकों में हड़कंप मच गया और कई लैब स्वामी दुकानें बंद कर भाग गए. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान अनियमितताएं मिलने पर तीन पैथोलॉजी लैब को सील किया गया है.
बता दें लक्सर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जन सैनी पैथोलॉजी लैब, हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब और लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब को सील किया है. लक्सर चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि हरिद्वार डीएम के निर्देशन में लक्सर में लैबों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान इस लैबों में कौन-कौन से टेस्ट होते है? इसे लेकर संघनता से चेंकिग की जा रही है. वहीं, डेंगू, मलेरिया और कोविड-19 इन सभी के संबंध में आज छापेमारी कर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि इन पैथोलॉजी वालों के पास कागजात, लाइसेंस और डिग्री की जांच पड़ताल की गई है. स्वास्थ्य जुड़े क्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढ़ें: देहरादूनः परेड ग्राउंड में इस बार नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, जानिए वजह
वहीं, मौके पर पहुंची तहसीलदार सुनीता कोठियाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक टीम दोनों ने मिलकर पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि कुछ पैथोलॉजी स्वामी अपने कागजात नहीं दिखा पाए हैं. जिन्हें सील कर दिया गया है.
बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से पैथोलॉजी स्वामियों के काले कारनामे चलते रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस पर चुप्पी साधे बैठा रहा और आज अचानक जिला अधिकारी के निर्देशन में टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इसी तरह से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी या फिर एक-दो पैथोलॉजी को ही सील कर स्वास्थ्य विभाग अपनी पीठ थप थपाएगा.