ETV Bharat / state

हरियाणा के युवक का हरिद्वार की धर्मशाला में मिला शव, आत्महत्या की आशंका - हरिद्वार सुसाइड केस

हरियाणा से आये एक युवक मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में फंदे से लटका शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.

Haridwar crime news
हरिद्वार फंदे से लटका मिला युवक का शव
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 7:29 PM IST

हरिद्वार: दो दिन पहले धर्मनगरी घूमने आया हरियाणा के युवक की मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में फंदे से लटकी लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. धर्मशाला प्रबंधक ने बताया कि युवक दो दिनों पहले धर्मशाला में आकर ठहरा था. आज दोपहर तक कमरा ना खुलने पर उन्हें शक हुआ, जिसके बाद कमरा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कमरा अंदर से बंद था.

ये भी पढ़ें: गदरपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो अंदर फंदे से लटका युवक का शव मिला. पुलिस ने वहां मौजूद आधार कार्ड से उसकी पहचान अभिनव सपरा, निवासी गांधी नगर, रोहतक, हरियाणा के रूप में की. मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. कोतवाली इंचार्ज राजेंद्र कठैत ने बताया कि मौके की वीडियोग्राफी कराने के बाद शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए भेज दिया. हालांकि, युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है.

हरिद्वार: दो दिन पहले धर्मनगरी घूमने आया हरियाणा के युवक की मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में फंदे से लटकी लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. धर्मशाला प्रबंधक ने बताया कि युवक दो दिनों पहले धर्मशाला में आकर ठहरा था. आज दोपहर तक कमरा ना खुलने पर उन्हें शक हुआ, जिसके बाद कमरा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कमरा अंदर से बंद था.

ये भी पढ़ें: गदरपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 तमंचों के साथ तीन गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो अंदर फंदे से लटका युवक का शव मिला. पुलिस ने वहां मौजूद आधार कार्ड से उसकी पहचान अभिनव सपरा, निवासी गांधी नगर, रोहतक, हरियाणा के रूप में की. मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. कोतवाली इंचार्ज राजेंद्र कठैत ने बताया कि मौके की वीडियोग्राफी कराने के बाद शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए भेज दिया. हालांकि, युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.