हरिद्वार: जिले में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र के गणपत फॉर्म हाउस का है, जहां शादी समारोह में एक व्यक्ति ने खुलेआम हवा में रिवाल्वर तान कर हर्ष फायरिंग की है. इससे पहले भी हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन शहर में हो रही इन घटनाओं से अंजान है, जिससे इस तरह की घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिल रहा है.
दरअसल, बहादराबाद रोड स्थित गणपत फॉर्म हाउस पर शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति ने डांस करते हुए रिवाल्वर निकाल कर हवा में फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं व्यक्ति ने हवा में बंदूक लहराते हुए करीब पांच राउंड दागे. तभी उधर, से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे के अधूरे निर्माण कार्य पर हाई कोर्ट सख्त, 4 महीने में काम पूरा करने के आदेश
उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इस तरह के मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं, लोगों ने प्रशासन से इन घटनाओं पर जल्द लगाम लगाने की मांग की है, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो.