हरिद्वार: हरियाली तीज पर हरिद्वार पुलिस लाइन में तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी और डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. कार्यक्रम में गीता धामी और अलकनंदा अशोक ने महिला पुलिसकर्मी और अधिकारियों के साथ जमकर डांस किया.
कुमाऊंनी और जौनसारी गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं: पुलिसकर्मी महिलाओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी गीतों पर जमकर डांस किया. हरिद्वार पुलिस की महिला कर्मचारियों व आवासीय परिसर में निवासरत महिलाओं द्वारा बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए गए. तीज महोत्सव में तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. विजेताओं को गीता धामी और अलकनंदा अशोक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी को दी बधाई: मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने देश और प्रदेश वासियों को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाओं ने राजनीति, विज्ञान और तकनीकी समेत सभी क्षेत्रों में अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि हरियाली तीज के दिन युवतियां और बच्चे सज-धजकर हरे रंग के परंपरागत परिधान पहनते हैं. इस मौके पर सुहागिनें हाथों में मेहंदी लगाती हैं और हरियाणा के परंपरागत व्यंजन गुलगुले, सौहाली, खीर, हलवा, चूरमा आदि बनाकर सामूहिक रूप से ग्रहण करती हैं.
मां पार्वती को समर्पित है हरियाली तीज पर्व: महिलाओं ने बताया कि आज तीज के त्यौहार को वो अपने घर-परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मना रही हैं. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर व्रत-उपवास रखती हैं. इस त्यौहार से जुड़ी हुई एक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए पूरे तन-मन से करीब 108 सालों तक घोर तपस्या की थी और फिर पार्वती के इस तप से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. जिसके बाद यह तीज पर्व मां पार्वती को समर्पित है, जिन्हें तीज माता कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: आज है हरियाली तीज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि