लक्सर: खानपुर थाना (Laksar Khanpur Police Station) पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Laksar prize crook arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शीशपाल सिंह है, जो यूपी के मुरादाबाद जिले के सहुपुर गांव का निवासी है. आरोपी पर खानपुर थाने में धोखाधड़ी समेत करीब आधा दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पिछले 2 सालों से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. बीते दिन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस टीम ने मुरादाबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया. दरअसल, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) के निर्देश पर वांछित चल रहे इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक 5 हजार का इनामी बदमाश मुरादाबाद में छिपा हुआ है.
पढ़ें-देहरादून में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गैस रिफिलिंग की आड़ करते थे धंधा
सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस टीम मुरादाबाद पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. खानपुर थाना प्रभारी (Khanpur police station in charge) रविंद्र कुमार ने बताया कि 5 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर खानपुर थाने में आधा दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. मुरादाबाद से गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
सांगीपुर गांव में गो तस्कर फरार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी सांगीपुर गांव से सटे गन्ने के खेतों से 82 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. इससे पहले टीम गोकशी करने वाले आरोपियों को पकड़ पाती उससे पहले ही दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. गोवंश संरक्षण स्क्वायड की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने जोरासी गांव निवासी शाहनवाज और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.