ETV Bharat / state

International Yoga Day: विदेशों में योग की शिक्षा दे रही दीक्षा

हरिद्वार के छोटे से गांव की रहने वाली दीक्षा आज विदेश में योग की धूम मचा रही हैं. साथ ही विदेशी नागरिकों को भारतीय संस्कृति की जानकारी दे रही हैं.

योग साधक दीक्षा
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 9:14 AM IST

हरिद्वार: इंसान में अगर कुछ करने की लगन हो तो उसे देश की सरहदें भी नहीं बांध सकतीं. हरिद्वार के छोटे से गांव फेरिपुर की दीक्षा चौहान ने योग को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहुंचाने का काम कर रही हैं. वह कई देशों में योग की दीक्षा दे रही हैं. इतना ही नहीं दीक्षा अपने गांव के बच्चों को भी निःशुल्क योग सिखाती है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019

बता दें कि दीक्षा चौहान सालों से यूरोप में योग सिखा रही हैं. साथ ही उनको भारतीय संस्कृति से रूबरू भी करवा रही हैं. दीक्षा यूरोपीय देशों जैसे स्वीडन, बेल्जियम, जर्मनी और इटली के लोगों को योग सिखा रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने योग के प्रचार-प्रसार में लगी दीक्षा चौहान से खास बातचीत की है.

पढ़ें- YOGA DAY: पीएम मोदी बोले- योग सबका है, इसे जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी

दीक्षा चौहान ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि योग हर व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी है और हर व्यक्ति को योग करना चाहिए. क्योंकि, योग एक साधना है. इससे शारीरिक ही नहीं बल्कि, मन मानसिक विकार भी दूर होते हैं. दीक्षा का कहना है कि योग हमारी सांस्कृतिक पहचान है. जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019

वहीं, दीक्षा से योग सीखने वाले विदेशी नागरिकों का कहना है कि योग से उन्हें न केवल आत्मिक शांति मिलती है बल्कि इससे उन्हें मानसिक तनाव भी दूर होता है. उनका कहना है कि वह 5 साल से योग कर रहे हैं. जिसका लाभ उनको मिल रहा है.

हरिद्वार: इंसान में अगर कुछ करने की लगन हो तो उसे देश की सरहदें भी नहीं बांध सकतीं. हरिद्वार के छोटे से गांव फेरिपुर की दीक्षा चौहान ने योग को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहुंचाने का काम कर रही हैं. वह कई देशों में योग की दीक्षा दे रही हैं. इतना ही नहीं दीक्षा अपने गांव के बच्चों को भी निःशुल्क योग सिखाती है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019

बता दें कि दीक्षा चौहान सालों से यूरोप में योग सिखा रही हैं. साथ ही उनको भारतीय संस्कृति से रूबरू भी करवा रही हैं. दीक्षा यूरोपीय देशों जैसे स्वीडन, बेल्जियम, जर्मनी और इटली के लोगों को योग सिखा रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने योग के प्रचार-प्रसार में लगी दीक्षा चौहान से खास बातचीत की है.

पढ़ें- YOGA DAY: पीएम मोदी बोले- योग सबका है, इसे जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी

दीक्षा चौहान ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि योग हर व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी है और हर व्यक्ति को योग करना चाहिए. क्योंकि, योग एक साधना है. इससे शारीरिक ही नहीं बल्कि, मन मानसिक विकार भी दूर होते हैं. दीक्षा का कहना है कि योग हमारी सांस्कृतिक पहचान है. जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019

वहीं, दीक्षा से योग सीखने वाले विदेशी नागरिकों का कहना है कि योग से उन्हें न केवल आत्मिक शांति मिलती है बल्कि इससे उन्हें मानसिक तनाव भी दूर होता है. उनका कहना है कि वह 5 साल से योग कर रहे हैं. जिसका लाभ उनको मिल रहा है.

Intro:फीड मेल ऑन ftp फाइल्स नाम

uk_hdr_gaon se videsh tak yog_10006


यदि इंसान में कुछ करने की लगन हो तो उसे देश की सरहदे भी नहीं बांध सकती योग करने और कराने की लगन आज हरिद्वार के छोटे से गांव फेरिपुर की दीक्षा चौहान योगआचार्य को देश ही नहीं बल्कि दुनिया तक मैं विख्यात कर दिया है हरिद्वार के गांव फेरिपुर की दीक्षा चौहान आज अपनी इसी लगन और मेहनत के बल पर दुनिया के कई देशों में विदेशीओ को योग अध्यात्म और यज्ञ की दीक्षा देने में लगी है इतना ही नहीं अपने गांव में आसपास रहने वाले बच्चों को भी दीक्षा निशुल्क योग की शिक्षा देती है


Body:योग की अगर बात करे तो आज भारत के कई युवा विश्व में विदेशियों को योग सिखा कर भारत का नाम रोशन कर रहे ऐसी ही युवाओ में एक नाम हरिद्वार के छोटे से गांव फेरिपुर मैं रहने वाली भारत की बेटी दीक्षा चौहान का भी शामिल है पिछले कई वर्षों से दीक्षा यूरोप में लोगों को योग सिखा रही है इतना ही नहीं योग के साथ-साथ दीक्षा विदेशियों को भारतीय संस्कृति के बारे में भी बता रही है और उनको सिखा रही है भारतीय परंपरा अपने यूरोप दौरे में दीक्षा यूरोप के स्वीडन बेल्जियम जर्मनी इटली आदि देशो में पहुंचकर लोगों को योग सिखा रही है और विदेशों में देश का परचम लहरा रही है

कल 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भी दीक्षा इटली में लोगों को योग सिखाएगी हरिद्वार की बेटी दीक्षा चौहान का कहना है कि मैं छोटे से गांव हरिद्वार के फेरिपुर की रहने वाली हूं सभी लोगों को पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत शुभकामनाएं देती हूं दीक्षा का कहना है कि योग दिवस पर सभी लोग योग अभ्यास जरूर करें क्योंकि योग एक साधना है इसे शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य भी सही होता है और यह मार्ग है जो हमें अध्यात्मिक जीवन जीना सिखाता है मैं पिछले 20 दिन से स्वीडन में हूं और कल योग दिवस पर इटली जाओगी मुझे बहुत अच्छा लगता है योग को सीखना और लोगों को सिखाना योग हमारी संस्कृति से निकला हुआ है और हमारी पहचान है आज इस योग को पूरी दुनिया अपना रही है दीक्षा का कहना है कि योग एक जीवन शैली है जब पूरी दुनिया इस योग को अपना रही है तो मैं अनुरोध करोगी हमारे भारत देश के लोगों से की हर घर में योग किया जाए युवा हो या बुजुर्ग या बच्चे भी योग को अपनाये और हर दिन योग को अपने जीवन में लाए

बाइट-- दीक्षा चौहान--योग आचार्य

योग की धूम अब ना केवल संपूर्ण भारतवर्ष बल्कि विश्व में भी मन रही है पिछले कई सालों से विदेश में योग दिवस से पहले योग आचार्य योग सिखाने मैं लगे रहते हैं इतना ही नही विदेशों में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए पूरे साल योग कराया जाता है यूरोप के अलग-अलग देशों में योग सिखाने वाली भारत मूल की योग आचार्य दीक्षा चौहान से विदेशी भी खासे प्रभावित है योग सीखने वाले विदेशियों का कहना है कि योग से उनको ना केवल अध्यात्मिक शांति मिलती है बल्कि उनका दैनिक जीवन भी सुचारू रुप से चलता है योग करने वालों में न केवल महिलाये है बल्कि पुरुष भी है इनका कहना है कि हम 5 साल से इसी तरह योग करते आ रहे हैं जिसे इन्हें काफी लाभ हो रहा है योग करने वालों में जहां पुराने लोग शामिल है तो वही कुछ नए लोग भी पुराने विदेशियों को देखकर योग की और आकर्षित हो रहे हैं इन्हें भी योग अपनी तरफ खीच रहा है इनका कहना है कि योग को करके इन्हें आत्म शांति की अनुभूति होती है

बाइट--विदेसी--योग सीखने वाले


Conclusion:आज भारत के युवा दुनिया भर में योग और भारतीय संस्कृति की पताका फैलाने में लगे हुए है यह युवा दुनिया भर में देश का सर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं और आज भारत योग के बल पर पूरी दुनिया में गौरवान्वित हो रहा है योग भारत की प्राचीन सभ्यता है और योग के माध्यम से ही भारत एक नए मुकाम पर फिर द्वारा पहुंचेगा बस अब सरकार को इन युवाओ की मुहिम में आगे आकर इनका सयोग करने की जरुरत है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.