हरिद्वार: इंसान में अगर कुछ करने की लगन हो तो उसे देश की सरहदें भी नहीं बांध सकतीं. हरिद्वार के छोटे से गांव फेरिपुर की दीक्षा चौहान ने योग को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहुंचाने का काम कर रही हैं. वह कई देशों में योग की दीक्षा दे रही हैं. इतना ही नहीं दीक्षा अपने गांव के बच्चों को भी निःशुल्क योग सिखाती है.
बता दें कि दीक्षा चौहान सालों से यूरोप में योग सिखा रही हैं. साथ ही उनको भारतीय संस्कृति से रूबरू भी करवा रही हैं. दीक्षा यूरोपीय देशों जैसे स्वीडन, बेल्जियम, जर्मनी और इटली के लोगों को योग सिखा रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने योग के प्रचार-प्रसार में लगी दीक्षा चौहान से खास बातचीत की है.
पढ़ें- YOGA DAY: पीएम मोदी बोले- योग सबका है, इसे जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी
दीक्षा चौहान ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि योग हर व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी है और हर व्यक्ति को योग करना चाहिए. क्योंकि, योग एक साधना है. इससे शारीरिक ही नहीं बल्कि, मन मानसिक विकार भी दूर होते हैं. दीक्षा का कहना है कि योग हमारी सांस्कृतिक पहचान है. जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है.
वहीं, दीक्षा से योग सीखने वाले विदेशी नागरिकों का कहना है कि योग से उन्हें न केवल आत्मिक शांति मिलती है बल्कि इससे उन्हें मानसिक तनाव भी दूर होता है. उनका कहना है कि वह 5 साल से योग कर रहे हैं. जिसका लाभ उनको मिल रहा है.