ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद के विवादित बयान पर बिफरे संत, रविंद्र पुरी बोले- मौर्य की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

Ravindra Puri Target on Swami Prasad Maurya एक बार फिर से स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मणवाद और हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद संतों और ब्राह्मण समाज में उबाल है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने तो कह दिया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लिहाजा, उन्हें महत्व देने की जरूरत नहीं है.

Ravindra Puri Target on Swami Prasad Maurya
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर बिफरे संत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 3:46 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर बिफरे संत

हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म और ब्राह्मणवाद पर विवादित बयान दिया. जिसके बाद हिंदू संगठन और संतों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. हरिद्वार में भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर संतों और ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. कोई संत स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति खराब बता रहा है तो कोई उनकी बातों को गंभीरता से न लेने की सलाह दे रहा है. जबकि, कोई उन्हें धर्म बदलने की सलाह दे रहा है.

  • ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में… pic.twitter.com/351EJeSBlY

    — Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 'ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं. सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है.' साथ ही आगे कहा है कि 'हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है.' इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा है. उनके इस बयान को लेकर हरिद्वार में आक्रोश है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर जहां संतों में आक्रोश है तो वहीं ब्राह्मण समाज में भारी नाराजगी है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है'

बिफरे महंत रविंद्र पुरीः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़ी परेशानी में हैं कि वो सपा में हैं. वो ये भी जानते हैं कि आगामी 2024 में बीजेपी की सरकार फिर बनने वाली है. उनका मन अब बीजेपी में आने का है. रविंद्र पुरी ने ये तक कह दिया कि उनकी मानसिक ठीक नहीं है. वो कभी राम तो बदरीनाथ धाम के बारे में बोलते हैं. इसलिए उन्हें ज्यादा फुटेज देने की जरूरत नहीं है.

पंडित उमेश पाराशर ने घेराः वहीं, पंडित उमेश पराशर का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य रोजाना नए स्टंट करने की तैयारी में रहते हैं. उनके पास और कोई काम नहीं है. जनता ने जो मान सम्मान और जिम्मेदारी दी, वो संभाल नहीं पा रहे हैं. पार्टी को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. पार्टी अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो यह माना जाएगा कि पार्टी भी उनके साथ मिली हुई है.
ये भी पढ़ेंः बदरी केदार मंदिर बयान विवाद पर स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, स्वामी अच्युतानंद ने दी तहरीर

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर बिफरे संत

हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म और ब्राह्मणवाद पर विवादित बयान दिया. जिसके बाद हिंदू संगठन और संतों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. हरिद्वार में भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर संतों और ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. कोई संत स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति खराब बता रहा है तो कोई उनकी बातों को गंभीरता से न लेने की सलाह दे रहा है. जबकि, कोई उन्हें धर्म बदलने की सलाह दे रहा है.

  • ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में… pic.twitter.com/351EJeSBlY

    — Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 'ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं. सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है.' साथ ही आगे कहा है कि 'हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है.' इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा है. उनके इस बयान को लेकर हरिद्वार में आक्रोश है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर जहां संतों में आक्रोश है तो वहीं ब्राह्मण समाज में भारी नाराजगी है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, केवल धोखा है'

बिफरे महंत रविंद्र पुरीः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़ी परेशानी में हैं कि वो सपा में हैं. वो ये भी जानते हैं कि आगामी 2024 में बीजेपी की सरकार फिर बनने वाली है. उनका मन अब बीजेपी में आने का है. रविंद्र पुरी ने ये तक कह दिया कि उनकी मानसिक ठीक नहीं है. वो कभी राम तो बदरीनाथ धाम के बारे में बोलते हैं. इसलिए उन्हें ज्यादा फुटेज देने की जरूरत नहीं है.

पंडित उमेश पाराशर ने घेराः वहीं, पंडित उमेश पराशर का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य रोजाना नए स्टंट करने की तैयारी में रहते हैं. उनके पास और कोई काम नहीं है. जनता ने जो मान सम्मान और जिम्मेदारी दी, वो संभाल नहीं पा रहे हैं. पार्टी को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. पार्टी अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो यह माना जाएगा कि पार्टी भी उनके साथ मिली हुई है.
ये भी पढ़ेंः बदरी केदार मंदिर बयान विवाद पर स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, स्वामी अच्युतानंद ने दी तहरीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.