हरिद्वारः आमजन की सुविधा के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एक नई शुरुआत की है. हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा केंद्र हरकी पैड़ी पर 'मोबाइल चौकी' का शुभारंभ किया गया है. यह 'मोबाइल चौकी' गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने के अलावा वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों को घाटों तक पहुंचाना और घाटों से अन्य सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने का काम करेगा.
-
आमजन की सुविधा के लिए एसएसपी की नई पहल, हर की पेड़ी "मोबाइल चौकी" का किया उद्घाटन
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्नान मेला पर्व के दौरान Law and Order बनाने, गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर रहेगा "मोबाइल चौकी" का फोकस@uttarakhandcops @haridwarpolice pic.twitter.com/rHns0YF9rq
">आमजन की सुविधा के लिए एसएसपी की नई पहल, हर की पेड़ी "मोबाइल चौकी" का किया उद्घाटन
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) December 5, 2023
स्नान मेला पर्व के दौरान Law and Order बनाने, गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर रहेगा "मोबाइल चौकी" का फोकस@uttarakhandcops @haridwarpolice pic.twitter.com/rHns0YF9rqआमजन की सुविधा के लिए एसएसपी की नई पहल, हर की पेड़ी "मोबाइल चौकी" का किया उद्घाटन
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) December 5, 2023
स्नान मेला पर्व के दौरान Law and Order बनाने, गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर रहेगा "मोबाइल चौकी" का फोकस@uttarakhandcops @haridwarpolice pic.twitter.com/rHns0YF9rq
ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हरकी पैड़ी पर 'मोबाइल चौकी' को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. आगे जिले के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इस प्रकार की चौकियां स्थापित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि मोबाइल चौकी भिखारियों को हटाकर अन्य गंतव्य स्थान पर पहुंचाने, लावारिस वस्तुओं एवं वाहनों को थाने तक पहुंचाने का काम करेगा. इसके अलावा जो व्यक्ति चौकी जाकर अपना मामला दर्ज नहीं करा पाते, अत्यधिक बुजुर्ग हैं या वो लोग जो एकल जीवन यापन कर रहे हैं, उन तक पहुंचकर उनकी सहायता भी करेगा. इसके साथ ही मेला/स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं के साथ होने वाली टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः धर्मनगरी हरिद्वार में मां गंगा में विसर्जित की गई सहारा श्री की अस्थियां, परिवारजनों ने दी अंतिम विदाई
जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने आदि कार्यों पर 'मोबाइल चौकी' का फोकस रहेगा. धर्मनगरी में आए दिन होने वाले बड़े स्नान पर्वों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र संवेदनशील बना रहता है. इसीलिए इसकी शुरुआत की गई है. पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर जिले के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इस प्रकार की चौकियां स्थापित की जाएंगी.