ETV Bharat / state

Zindagi Na Milegi Dobara: यूपी के अमरोहा से आत्महत्या करने हरिद्वार पहुंचा युवक, वक्त रहते पुलिस ने बचाई जान - man reached Haridwar from Amroha to commit suicide

बीती रात एक युवक परेशान हालत में अमरोहा से हरिद्वार के अमरापुर घाट पर गंगा किनारे पहुंचा. जहां उसे परेशान देखकर लोगों को शक हुआ कि कहीं युवक गंगा में छलांग न लगा दे. उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को समझा बुझाकर अपने साथ ले गई और परिजनों के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
आत्महत्या करने हरिद्वार पहुंचा युवक
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:08 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में बीती रात एक युवक परेशान हालत में अमरापुर घाट पर गंगा किनारे दिखा. इस दौरान स्थानीय लोगों को शक हुआ कि कहीं युवक गंगा में न कूद जाए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दी. वक्त रहते पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा बुझाकर अपने साथ ले गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. तब जाकर पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

शुक्रवार की रात एक युवक गंगा किनारे परेशान और बदहवास हालत में पहुंचा. जिसे स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें इस बात की आशंका हुई कि कहीं ये गंगा में न कूद जाए और कोई अनहोनी न हो जाए. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि युवक उत्तर प्रदेश के अमरोहा का निवासी है. वह परिवार से परेशान होकर हरिद्वार पहुंचा. वह अपनी जान देना चाहता था. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया.
ये भी पढ़ें: GST Raid in Jaspur: जसपुर में जीएसटी की बड़ी छापेमारी, लकड़ी के कारोबार के नाम पर हो रही टैक्स चोरी

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि एक युवक परेशान हालत में गंगा किनारे खड़ा है. ऐसा लग रहा है कि वह आत्महत्या कर सकता है. वह शायद परिजनों से नाराज होकर अमरोहा से हरिद्वार पहुंचा है. सूचना मिलते ही कांस्टेबल रमेश चौहान और भागचंद को तत्काल मौके पर भेजा गया. जिसके बाद वह व्यक्ति अमरापुर घाट पर मिल गया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह, निवासी बंबूगढ़ पंडकी थाना अमरोहा देहात, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश बताया.

कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया परिजनों की किसी बात पर नाराज होकर राजकुमार हरिद्वार आ गया था और वह आत्महत्या करना चाहता था. लेकिन इससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि वह इससे पहले भी एक बार वह आत्महत्या की कोशिश कर चुका है. उस समय भी पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया था. परिजनों के पहुंचने के बाद राजकुमार को उनके सुपुर्द कर दिया गया.

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में बीती रात एक युवक परेशान हालत में अमरापुर घाट पर गंगा किनारे दिखा. इस दौरान स्थानीय लोगों को शक हुआ कि कहीं युवक गंगा में न कूद जाए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दी. वक्त रहते पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा बुझाकर अपने साथ ले गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. तब जाकर पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

शुक्रवार की रात एक युवक गंगा किनारे परेशान और बदहवास हालत में पहुंचा. जिसे स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें इस बात की आशंका हुई कि कहीं ये गंगा में न कूद जाए और कोई अनहोनी न हो जाए. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि युवक उत्तर प्रदेश के अमरोहा का निवासी है. वह परिवार से परेशान होकर हरिद्वार पहुंचा. वह अपनी जान देना चाहता था. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया.
ये भी पढ़ें: GST Raid in Jaspur: जसपुर में जीएसटी की बड़ी छापेमारी, लकड़ी के कारोबार के नाम पर हो रही टैक्स चोरी

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि एक युवक परेशान हालत में गंगा किनारे खड़ा है. ऐसा लग रहा है कि वह आत्महत्या कर सकता है. वह शायद परिजनों से नाराज होकर अमरोहा से हरिद्वार पहुंचा है. सूचना मिलते ही कांस्टेबल रमेश चौहान और भागचंद को तत्काल मौके पर भेजा गया. जिसके बाद वह व्यक्ति अमरापुर घाट पर मिल गया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह, निवासी बंबूगढ़ पंडकी थाना अमरोहा देहात, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश बताया.

कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया परिजनों की किसी बात पर नाराज होकर राजकुमार हरिद्वार आ गया था और वह आत्महत्या करना चाहता था. लेकिन इससे पहले ही पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि वह इससे पहले भी एक बार वह आत्महत्या की कोशिश कर चुका है. उस समय भी पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया था. परिजनों के पहुंचने के बाद राजकुमार को उनके सुपुर्द कर दिया गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.