ETV Bharat / state

साढ़े 14 लाख की लूट का 24 घंटे में खुलासा, हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी, कंपनी कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड - Goyal Money Transfer and Company

हरिद्वार पुलिस ने 14 लाख से अधिक की लूट का 24 घंटे से पहले खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है. मुख्य आरोपी मनी ट्रांसफर कंपनी का ही कर्मचारी है, जिसने अपने अन्य साथियों के साथ लूट का प्लान बनाया था.

Etv Bharat
हरिद्वार में 14 लाख की लूट का खुलासा
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 1:22 PM IST

हरिद्वार में 14 लाख की लूट का खुलासा

हरिद्वार: बीते रोज (10 अगस्त) ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से बदमाशों ने 14.50 लाख रुपए लूट की थी. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद से हरिद्वार में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोशिश कर रही थी. हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही इस लूट का खुलासा कर दिया है. हरिद्वार पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 संदिग्धों सहित कुल 4 लोगों को धर दबोचा है. इसमें कैश लोडर कंपनी का कर्मचारी भी शामिल है. आरोपियों से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है.

एटीएम मशीन में पैसा डालने जा रहे थे कर्मचारी: बता दें हरिद्वार के शिवालिक नगर में बृजेश नारायण गोयल की गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी का कार्यालय है. वह करीब आठ प्राइवेट बैंकों की एटीएम मशीनों में पैसे डालने का काम करते हैं. गुरुवार सुबह ज्वालापुर तहसील के पास गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी बंधन बैंक में 14.50 लाख डालने के लिए जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार दोनों कर्मचारी भेल सेक्टर-2 में गुरुद्वारे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश ने बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग छीन लिया.

  • हरिद्वार- रानीपुर में गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के कर्मियों से ₹14.5 लाख रूपये लूट की घटना का खुलासा। कम्पनी के कर्मी राहुल त्यागी सहित 03 अभियुक्त मुजफ्फरनगर से किये गिरफ्तार। लूटी गये 13.60 लाख रूपये बरामद।#UttarakhandPolice#UKPoliceFightsCrime#ApraadhParPrahaar pic.twitter.com/mkiFytvAHd

    — उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ने बाइक का पीछा भी किया, लेकिन चौक के पास पहुंचकर बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो गए. सूचना मिलते ही सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि मौके पर पहुंचे. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की, फिर भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. इसके बाद पूरे जनपद व सीमांत बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाये गये. साथ ही इस बीच सभी से पूछताछ की गई.
पढे़ं- ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से 14.50 लाख की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

कर्मचारी की इस हरकत से हुआ शक: फिर से सभी तथ्य टटोलने पर एक महत्वपूर्ण बात प्रकाश में आई कि लूट के बाद जब कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया तो महिला पुलिसकर्मी को प्रारंभिक सूचना के तौर पर केवल इतना बताया था कि बैग जिसमें उसके दस्तावेज व कुछ रुपए रखे थे अज्ञात बाइक सवारों ने छीन लिया. साथ ही यह भी पता चला कि एजेंसी कर्मचारियों ने घटना घटित होने के बाद करीब 20 मिनट तक किसी से भी संपर्क नहीं किया था. ऐसे में पुलिस को एजेंसी कर्मचारी पर ही शक हुआ. प्रारम्भिक सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों ने जब अलग-अलग तरीके से पूछताछ और क्रॉस एग्जामिनेशन में कर्मचारी राहुल त्यागी ने सारा सच बता दिया.
पढे़ं- STF और पुलिस ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने राहुल त्यागी को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मोनू पाल, सोमित पाल व सागर की तलाश शुरू की. इसी कड़ी में आज पुलिस महिपालपुर दिल्ली पहुंची. जिसमें सीसीटीवी फुटेज में एक अभियुक्त होटल में जाते दिखाई दिया. सम्बन्धित होटल में जाकर पूछताछ करने पर पता चला अभियुक्त आज 4.30 बजे चेकआउट कर कहीं और जा चुके हैं. जिसे बाद में पुलिस ने मुजफ्फरनगर से दबोचा गया. उनके कब्जे से लूटी गई रकम में कुल 13 लाख 60 हजार रूपये बरामद किये गये.

कैसे बना प्लान: पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोयल मनी ट्रांसफर में आरोपी राहुल त्यागी बतौर कैश लोडर काम करता था. राहुल त्यागी ट्रांसफर के पैसे भी बैंक से खुद ही लाता था. इसी दौरान राहुल ने अपने एक दोस्त मोनू पाल के साथ पैसे लूटने का प्लान बनाया. फिर इस प्लान में मोनू पाल ने अपने दोस्तों सोमित पाल और सागर को भी शामिल किया.

10 अगस्त (गुरुवार) के दिन गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी राहुल त्यागी (मुख्य आरोपी) अपने साथी गौरव मित्तल के साथ बंधन बैंक ज्वालापुर से 14 लाख 50 हजार रुपये नकद लेकर निकले. योजना के मुताबिक राहुल त्यागी ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए मोनू को इसकी सूचना दी. जब कर्मचारी गुरूद्वारा सेक्टर 2 पर पहुंचे तो वहां पहले से ही बाइक पर मौजूद मोनू पाल, सोमित पाल व सागर ने पैसों का बैग छीन लिया और वहां से भाग निकले.

  1. पकड़े गए आरोपी- राहुल त्यागी (पुत्र शिव कुमार नि0 ग्राम थल मिनादपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उप्र, हाल डी-4 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार).
  2. मोनू पाल (पुत्र बीर सिंह नि0 अमित विहार कालोनी कूकडा थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उप्र, हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार).
  3. सोमितपाल (पुत्र बीर सिंह नि0 अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर उप्र).
  4. सागर (पुत्र सुखपाल नि0 बचन सिंह कालोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर उप्र).

हरिद्वार में 14 लाख की लूट का खुलासा

हरिद्वार: बीते रोज (10 अगस्त) ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से बदमाशों ने 14.50 लाख रुपए लूट की थी. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद से हरिद्वार में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोशिश कर रही थी. हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही इस लूट का खुलासा कर दिया है. हरिद्वार पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 संदिग्धों सहित कुल 4 लोगों को धर दबोचा है. इसमें कैश लोडर कंपनी का कर्मचारी भी शामिल है. आरोपियों से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है.

एटीएम मशीन में पैसा डालने जा रहे थे कर्मचारी: बता दें हरिद्वार के शिवालिक नगर में बृजेश नारायण गोयल की गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी का कार्यालय है. वह करीब आठ प्राइवेट बैंकों की एटीएम मशीनों में पैसे डालने का काम करते हैं. गुरुवार सुबह ज्वालापुर तहसील के पास गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी बंधन बैंक में 14.50 लाख डालने के लिए जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार दोनों कर्मचारी भेल सेक्टर-2 में गुरुद्वारे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश ने बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग छीन लिया.

  • हरिद्वार- रानीपुर में गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के कर्मियों से ₹14.5 लाख रूपये लूट की घटना का खुलासा। कम्पनी के कर्मी राहुल त्यागी सहित 03 अभियुक्त मुजफ्फरनगर से किये गिरफ्तार। लूटी गये 13.60 लाख रूपये बरामद।#UttarakhandPolice#UKPoliceFightsCrime#ApraadhParPrahaar pic.twitter.com/mkiFytvAHd

    — उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ने बाइक का पीछा भी किया, लेकिन चौक के पास पहुंचकर बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो गए. सूचना मिलते ही सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि मौके पर पहुंचे. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की, फिर भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. इसके बाद पूरे जनपद व सीमांत बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाये गये. साथ ही इस बीच सभी से पूछताछ की गई.
पढे़ं- ATM में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों से 14.50 लाख की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

कर्मचारी की इस हरकत से हुआ शक: फिर से सभी तथ्य टटोलने पर एक महत्वपूर्ण बात प्रकाश में आई कि लूट के बाद जब कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया तो महिला पुलिसकर्मी को प्रारंभिक सूचना के तौर पर केवल इतना बताया था कि बैग जिसमें उसके दस्तावेज व कुछ रुपए रखे थे अज्ञात बाइक सवारों ने छीन लिया. साथ ही यह भी पता चला कि एजेंसी कर्मचारियों ने घटना घटित होने के बाद करीब 20 मिनट तक किसी से भी संपर्क नहीं किया था. ऐसे में पुलिस को एजेंसी कर्मचारी पर ही शक हुआ. प्रारम्भिक सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों ने जब अलग-अलग तरीके से पूछताछ और क्रॉस एग्जामिनेशन में कर्मचारी राहुल त्यागी ने सारा सच बता दिया.
पढे़ं- STF और पुलिस ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने राहुल त्यागी को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मोनू पाल, सोमित पाल व सागर की तलाश शुरू की. इसी कड़ी में आज पुलिस महिपालपुर दिल्ली पहुंची. जिसमें सीसीटीवी फुटेज में एक अभियुक्त होटल में जाते दिखाई दिया. सम्बन्धित होटल में जाकर पूछताछ करने पर पता चला अभियुक्त आज 4.30 बजे चेकआउट कर कहीं और जा चुके हैं. जिसे बाद में पुलिस ने मुजफ्फरनगर से दबोचा गया. उनके कब्जे से लूटी गई रकम में कुल 13 लाख 60 हजार रूपये बरामद किये गये.

कैसे बना प्लान: पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोयल मनी ट्रांसफर में आरोपी राहुल त्यागी बतौर कैश लोडर काम करता था. राहुल त्यागी ट्रांसफर के पैसे भी बैंक से खुद ही लाता था. इसी दौरान राहुल ने अपने एक दोस्त मोनू पाल के साथ पैसे लूटने का प्लान बनाया. फिर इस प्लान में मोनू पाल ने अपने दोस्तों सोमित पाल और सागर को भी शामिल किया.

10 अगस्त (गुरुवार) के दिन गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी राहुल त्यागी (मुख्य आरोपी) अपने साथी गौरव मित्तल के साथ बंधन बैंक ज्वालापुर से 14 लाख 50 हजार रुपये नकद लेकर निकले. योजना के मुताबिक राहुल त्यागी ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए मोनू को इसकी सूचना दी. जब कर्मचारी गुरूद्वारा सेक्टर 2 पर पहुंचे तो वहां पहले से ही बाइक पर मौजूद मोनू पाल, सोमित पाल व सागर ने पैसों का बैग छीन लिया और वहां से भाग निकले.

  1. पकड़े गए आरोपी- राहुल त्यागी (पुत्र शिव कुमार नि0 ग्राम थल मिनादपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर उप्र, हाल डी-4 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार).
  2. मोनू पाल (पुत्र बीर सिंह नि0 अमित विहार कालोनी कूकडा थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उप्र, हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार).
  3. सोमितपाल (पुत्र बीर सिंह नि0 अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर उप्र).
  4. सागर (पुत्र सुखपाल नि0 बचन सिंह कालोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर उप्र).
Last Updated : Aug 12, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.