ETV Bharat / state

अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, SSP ने अपने पास बैठाकर खिलाया समोसा

हरिद्वार पुलिस ने अपहृत बच्चे को यूपी के देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में दो अपहरणकर्ता फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

Haridwar police recovered kidnapped child from Deoband
अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 7:00 PM IST

हरिद्वार: 9 दिसंबर को कोतवाली हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से बाइक सवार दो अपहरणकर्ताओं ने 5 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवबंद इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ में लगी हुई है. बच्चे को देवबंद से हरिद्वार लाया जा रहा है.

बता दें कि घटना 9 दिसंबर की है, नगर कोतवाली के रोड़ी बेलवाला मैदान निवासी अरविंद गुप्ता का बड़ा पुत्र चेतन गुप्ता और छोटा पुत्र मयंक गुप्ता कॉम्प्लेक्स के पास खेल रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवक बच्चों के पास पहुंचे. आरोप है कि दोनों ने मयंक को ब्रेड पकोड़ा खिलाने की बात कहते हुए बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उसे अपने साथ लेकर फरार हो गए.

चेतन ने घर पहुंचकर इस बारे में जानकारी दी. शाम होने के बाद भी जब बच्चा घर नहीं लौटा तो, परिजन कोतवाली हरिद्वार पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन आरोप है कि 2 दिन तक कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने न तो इस बच्चे की तलाश की और ना ही उसकी गुमशुदगी या अपहरण का कोई मुकदमा दर्ज किया. जब यह बात एसएसपी अजय सिंह के पास पहुंची तो, उन्होंने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को जमकर फटकार लगाई और तत्काल बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद ही हरिद्वार पुलिस और एसओजी बच्चे की तलाश में जुट गई. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन बच्चे का कुछ अता पता नहीं था. 2 दिन पहले ही एसओजी हरिद्वार इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट को कुछ पुख्ता इनपुट मिले. इसके बाद एक टीम को उत्तर प्रदेश के देवबंद में लगाया गया. 2 दिन तक छानबीन करने के बाद शनिवार दोपहर पुलिस ने इलाके से अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए.

जिसके बाद पुलिस की एक टीम बच्चे को हरिद्वार के लिए लेकर रवाना हो गई है. जबकि 2 टीमें अभी भी अपहरणकर्ताओं की तलाश में देवबंद इलाके में छापेमारी कर रही है. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता थी. जिसे पुलिस ने बखूबी निभाया है. अपहरणकर्ताओं की काफी हद तक शिनाख्त हो गई है, लेकिन अभी भी फरार हैं. जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी.

हरिद्वार: 9 दिसंबर को कोतवाली हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से बाइक सवार दो अपहरणकर्ताओं ने 5 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवबंद इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, पुलिस अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ में लगी हुई है. बच्चे को देवबंद से हरिद्वार लाया जा रहा है.

बता दें कि घटना 9 दिसंबर की है, नगर कोतवाली के रोड़ी बेलवाला मैदान निवासी अरविंद गुप्ता का बड़ा पुत्र चेतन गुप्ता और छोटा पुत्र मयंक गुप्ता कॉम्प्लेक्स के पास खेल रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवक बच्चों के पास पहुंचे. आरोप है कि दोनों ने मयंक को ब्रेड पकोड़ा खिलाने की बात कहते हुए बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उसे अपने साथ लेकर फरार हो गए.

चेतन ने घर पहुंचकर इस बारे में जानकारी दी. शाम होने के बाद भी जब बच्चा घर नहीं लौटा तो, परिजन कोतवाली हरिद्वार पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन आरोप है कि 2 दिन तक कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने न तो इस बच्चे की तलाश की और ना ही उसकी गुमशुदगी या अपहरण का कोई मुकदमा दर्ज किया. जब यह बात एसएसपी अजय सिंह के पास पहुंची तो, उन्होंने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को जमकर फटकार लगाई और तत्काल बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद ही हरिद्वार पुलिस और एसओजी बच्चे की तलाश में जुट गई. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन बच्चे का कुछ अता पता नहीं था. 2 दिन पहले ही एसओजी हरिद्वार इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट को कुछ पुख्ता इनपुट मिले. इसके बाद एक टीम को उत्तर प्रदेश के देवबंद में लगाया गया. 2 दिन तक छानबीन करने के बाद शनिवार दोपहर पुलिस ने इलाके से अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए.

जिसके बाद पुलिस की एक टीम बच्चे को हरिद्वार के लिए लेकर रवाना हो गई है. जबकि 2 टीमें अभी भी अपहरणकर्ताओं की तलाश में देवबंद इलाके में छापेमारी कर रही है. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता थी. जिसे पुलिस ने बखूबी निभाया है. अपहरणकर्ताओं की काफी हद तक शिनाख्त हो गई है, लेकिन अभी भी फरार हैं. जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Dec 17, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.