ETV Bharat / state

हरिद्वार के सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी, ढेरों कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स बरामद, गोदाम संचालक फरार - कटी हुई गाड़ियों के पार्ट बरामद

चोरी की गाड़ियों के कटान की सूचना पाकर एसपी सिटी के नेतृत्व में सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी छापेमारी की. इस दौरान गोदाम संचालक मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कटी हुई गाड़ियों के पार्ट बरामद किए हैं. अब पुलिस गोदाम संचालकों और गोदाम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Police raid in Salempur area
सलेमपुर क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 6:02 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कई ऐसे गोदाम हैं जहां पर दोपहिया ही नहीं चौपहिया वाहन भी काट कर बेचे जाते हैं. इस बात का खुलासा एसपी सिटी की गोपनीय सूचना के आधार पर की गई एक बड़ी छापेमारी (Police conducted major raids in Salempur area) में सामने आया है. कई थानों की फोर्स के साथ की गई इस छापेमारी की सूचना भी इन गोदाम संचालकों को पहले ही लग गई थी, जिसके बाद ये मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कटी हुई गाड़ियों के पार्ट बरामद किए हैं. अब पुलिस इन गोदाम संचालकों और गोदाम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचते थे: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (SP City Swatantra Kumar) सिंह को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कुछ गोदाम ऐसे बनाए गए हैं जहां पर बाहर से लाई गई दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों का कटान होता है. उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि इनमें काफी गाड़ियां ऐसी हैं जो चोरी कर लाई जाती हैं. इनके पार्ट्स को यहां पर निकाल कर बेचा जाता है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने पहले इलाके में एसओजी की टीम को इन गोदामों का पता लगाने के लिए लगाया. टीम ने कई दिन काम करने के बाद पांच ऐसे गोदामों को चिह्नित किया. पता चला कि गोदाम में वाहनों को काटा जाता था.
पढ़ें- SDM संगीता कनौजिया के गले और स्पाइन की हुई सर्जरी, हालत अभी भी चिंताजनक

कबाड़ियों के पांच गोदामों पर एक साथ पड़ी रेड: पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ सदर ने सिटी के तमाम थानों की फोर्स और पीएसी के साथ इन सभी 5 गोदामों पर एक साथ रेड की. इस रेड से पहले ही गोदामों के संचालक मौके से फरार हो गए. मगर कर्मचारी जरूर पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस ने गोदामों में मिले तमाम वाहनों के पुर्जों की सूची तैयार कर गोदाम संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं. चोरी की गाड़ियों को ही काट कर उनका सामान यहां पर एकत्र किया जाता था.
पढ़ें- लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल, CM ने जताया दुख

यूपी के कबाड़ी चला रहे थे काला धंधा: पूछताछ में यह भी पता चला है कि गाड़ियां काटने का यह धंधा बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लोग चला रहे थे. पुलिस आरोपियों और उनसे जुड़े कबाड़ियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस के छापे की भनक लगने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्या आखिर किसने छापेमारी से पहले कबाड़ियों को इसकी जानकारी दी?

गोदामों के मालिक भाग खड़े हुए: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से उन्हें यह सूचना मिल रही थी कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में दोपहिया और चार पहिया वाहन काटे जा रहे हैं. इस पर रानीपुर कोतवाली सहित पूरे सिटी के थानों का पुलिस बल व एसओजी की टीम साथ में लेकर इन ठिकानों पर धावा बोला गया. पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. इन पांचों ठिकानों से कार, मोटरसाइकिल समेत हर प्रकार के वाहन के इंजन, टायर, चेचिस आदि पुर्जे और कटे हुए हिस्से बरामद हुए हैं.

फिलहाल पुलिस ने सामान जब्त करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. पूरी आशंका जताई जा रही है कि यहां पर चोरी होने वाली गाड़ियां अवैध रूप से काटकर ठिकाने लगाई जा रही थी. धंधे से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कई ऐसे गोदाम हैं जहां पर दोपहिया ही नहीं चौपहिया वाहन भी काट कर बेचे जाते हैं. इस बात का खुलासा एसपी सिटी की गोपनीय सूचना के आधार पर की गई एक बड़ी छापेमारी (Police conducted major raids in Salempur area) में सामने आया है. कई थानों की फोर्स के साथ की गई इस छापेमारी की सूचना भी इन गोदाम संचालकों को पहले ही लग गई थी, जिसके बाद ये मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कटी हुई गाड़ियों के पार्ट बरामद किए हैं. अब पुलिस इन गोदाम संचालकों और गोदाम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचते थे: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (SP City Swatantra Kumar) सिंह को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में कबाड़ियों के कुछ गोदाम ऐसे बनाए गए हैं जहां पर बाहर से लाई गई दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों का कटान होता है. उन्हें यह भी सूचना मिली थी कि इनमें काफी गाड़ियां ऐसी हैं जो चोरी कर लाई जाती हैं. इनके पार्ट्स को यहां पर निकाल कर बेचा जाता है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने पहले इलाके में एसओजी की टीम को इन गोदामों का पता लगाने के लिए लगाया. टीम ने कई दिन काम करने के बाद पांच ऐसे गोदामों को चिह्नित किया. पता चला कि गोदाम में वाहनों को काटा जाता था.
पढ़ें- SDM संगीता कनौजिया के गले और स्पाइन की हुई सर्जरी, हालत अभी भी चिंताजनक

कबाड़ियों के पांच गोदामों पर एक साथ पड़ी रेड: पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ सदर ने सिटी के तमाम थानों की फोर्स और पीएसी के साथ इन सभी 5 गोदामों पर एक साथ रेड की. इस रेड से पहले ही गोदामों के संचालक मौके से फरार हो गए. मगर कर्मचारी जरूर पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस ने गोदामों में मिले तमाम वाहनों के पुर्जों की सूची तैयार कर गोदाम संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार यह सभी गाड़ियां चोरी की हैं. चोरी की गाड़ियों को ही काट कर उनका सामान यहां पर एकत्र किया जाता था.
पढ़ें- लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, 4 महीने पहले हादसे में हुई थीं घायल, CM ने जताया दुख

यूपी के कबाड़ी चला रहे थे काला धंधा: पूछताछ में यह भी पता चला है कि गाड़ियां काटने का यह धंधा बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लोग चला रहे थे. पुलिस आरोपियों और उनसे जुड़े कबाड़ियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस के छापे की भनक लगने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्या आखिर किसने छापेमारी से पहले कबाड़ियों को इसकी जानकारी दी?

गोदामों के मालिक भाग खड़े हुए: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से उन्हें यह सूचना मिल रही थी कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में दोपहिया और चार पहिया वाहन काटे जा रहे हैं. इस पर रानीपुर कोतवाली सहित पूरे सिटी के थानों का पुलिस बल व एसओजी की टीम साथ में लेकर इन ठिकानों पर धावा बोला गया. पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. इन पांचों ठिकानों से कार, मोटरसाइकिल समेत हर प्रकार के वाहन के इंजन, टायर, चेचिस आदि पुर्जे और कटे हुए हिस्से बरामद हुए हैं.

फिलहाल पुलिस ने सामान जब्त करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. पूरी आशंका जताई जा रही है कि यहां पर चोरी होने वाली गाड़ियां अवैध रूप से काटकर ठिकाने लगाई जा रही थी. धंधे से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.