ETV Bharat / state

नवरात्रि पर नारी शक्ति उत्सव को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस, बेटियों को सिखा रही है सेल्फ डिफेंस

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्रि को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने का आह्वान किया था. इस अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है. हरिद्वार पुलिस नारी शक्ति उत्सव के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर गौरा शक्ति टीम के माध्यम से महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की तकनीक सिखा रही है.

navratri
नवरात्रि पर नारी शक्ति उत्सव
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 12:47 PM IST

शक्ति उत्सव को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार: पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में महिलाओं को और विभिन्न स्कूलों में जाकर बेटियों को सेल्फ डिफेंस की तकनीक सिखायी जा रही हैं. यह कार्य एसएसपी अजय सिंह की उपस्थिति में किया जा रहा है. पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में टीम गौरा शक्ति द्वारा एसएसपी अजय सिंह एवं सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल की उपस्थिति में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस टेक्नीक सिखाई गईं.

महिलाओं को उद्यमिता का प्रशिक्षण: इस दौरान पुलिस मॉडर्न स्कूल के करीब 150 बच्चे एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा. प्रशिक्षित गौरा शक्ति टीम ने सेल्फ डिफेंस टेक्नीक का डेमो देने के पश्चात छात्राओं को भी हाथ आजमाकर कुशलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही हरिद्वार पुलिस, पुलिस परिवार की महिलाओं को अचार, मुरब्बा, धूप-अगरबत्ती, हैण्डक्राफ्ट आदि का निर्माण एवं सिलाई मशीन, मसाला चक्की आदि को संचालित करने का प्रशिक्षण भी दे रही है.

नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाई जा रही नवरात्रि: एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री के निर्देश प्राप्त हुए थे. जिसके क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा नारी शक्ति उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के आयोजन के तहत पुलिस लाइन में महिलाओं, बच्चों और बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही विभिन्न स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. महिलाओं, बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए, इसके लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनको और ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वे अपनी आजीविका के साधन को और मजबूत कर सकें. यह आयोजन पूरे हरिद्वार जनपद में किये जा रहे हैं. पुलिस द्वारा भी इसमें पार्टिसिपेट करके नारी शक्ति उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है और यह कार्यक्रम इस सप्ताह भी जारी रहेगा.

क्या कहती हैं ज्वालापुर सीओ निहारिका: ज्वालापुर की सीओ निहारिका सेमवाल का कहना है कि नवरात्रि का पावन उत्सव चल रहा है. इसी उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री का यह सपना है कि इस पर्व को हम लोग नारी शक्ति पर्व के रूप में मनाएं. इसी उपलक्ष्य में हरिद्वार पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल और कॉलेज में जाकर जितने भी हमारी फीमेल स्टूडेंट्स हैं, उनको सेल्फ डिफेंस की टेक्निक्स बताई जा रही हैं. ताकि वे अपने को स्ट्रांग महसूस कर सकें. यदि कभी ऐसी स्थिति पड़ती है तो उनको यूज़ करके अपना बचाव कर सकें. हम लोगों ने अभी तक विभिन्न स्कूल और कॉलेज में इसका डेमोंसट्रेशन दे दिया है. आने वाले 9 दिनों में अलग-अलग प्रकार की प्लानिंग की है, जिससे यहां पर हम लोग महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु प्रेरित करें. उनके डेवलपमेंट के लिए हम लोग जितना हो सके उतना ट्राई करें.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश का गोवा बीच जितना सुंदर उतना ही है खतरनाक, यहां भूलकर भी ना करें ये काम

शोभा दे रही हैं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग: ट्रेनर कांस्टेबल शोभा का कहना है कि नारी शक्ति उत्सव के तहत हम महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताते हैं. हमने 3 दिन का कोर्स देहरादून से किया है. हमें मार्शल आर्ट्स के स्टेप्स सिखाए गए थे. डेली यूज की जो चीजें होती हैं, रोजमर्रा की जो चीजें हमारे पास रहती हैं, उनको महिलाएं अपना हथियार कैसे बना सकती हैंं, अभी तक हमने कॉलेज और स्कूल और कंपनी में भी इसके बारे में बताया और सिखाया है. 10-12 कॉलेज में ट्रेनिंग दे दी है. किस तरीके से अपनी रक्षा करनी है और अगर आपके पास मोबाइल फोन है, कैसे मारना है. दुपट्टा कैसे हथियार बनाया जाए, इसकी बेसिक जानकारी दे रहे हैं. हम यह समझा रहे हैं कि अगर आप मार्केट में जा रहे हैं और आपके साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है तो आपको स्वयं की रक्षा कैसे करनी है. आपको कहां मारना है. किस जगह मारना है, यह सब हम बच्चों और महिलाओं को सिखाते हैं. जैसे कोई छीना झपटी कर रहा है तो उससे कैसे बचना है, इस बारे में बताते हैं.

शक्ति उत्सव को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार: पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में महिलाओं को और विभिन्न स्कूलों में जाकर बेटियों को सेल्फ डिफेंस की तकनीक सिखायी जा रही हैं. यह कार्य एसएसपी अजय सिंह की उपस्थिति में किया जा रहा है. पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में टीम गौरा शक्ति द्वारा एसएसपी अजय सिंह एवं सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल की उपस्थिति में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस टेक्नीक सिखाई गईं.

महिलाओं को उद्यमिता का प्रशिक्षण: इस दौरान पुलिस मॉडर्न स्कूल के करीब 150 बच्चे एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा. प्रशिक्षित गौरा शक्ति टीम ने सेल्फ डिफेंस टेक्नीक का डेमो देने के पश्चात छात्राओं को भी हाथ आजमाकर कुशलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही हरिद्वार पुलिस, पुलिस परिवार की महिलाओं को अचार, मुरब्बा, धूप-अगरबत्ती, हैण्डक्राफ्ट आदि का निर्माण एवं सिलाई मशीन, मसाला चक्की आदि को संचालित करने का प्रशिक्षण भी दे रही है.

नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाई जा रही नवरात्रि: एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री के निर्देश प्राप्त हुए थे. जिसके क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा नारी शक्ति उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के आयोजन के तहत पुलिस लाइन में महिलाओं, बच्चों और बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही विभिन्न स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. महिलाओं, बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए, इसके लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनको और ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वे अपनी आजीविका के साधन को और मजबूत कर सकें. यह आयोजन पूरे हरिद्वार जनपद में किये जा रहे हैं. पुलिस द्वारा भी इसमें पार्टिसिपेट करके नारी शक्ति उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है और यह कार्यक्रम इस सप्ताह भी जारी रहेगा.

क्या कहती हैं ज्वालापुर सीओ निहारिका: ज्वालापुर की सीओ निहारिका सेमवाल का कहना है कि नवरात्रि का पावन उत्सव चल रहा है. इसी उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री का यह सपना है कि इस पर्व को हम लोग नारी शक्ति पर्व के रूप में मनाएं. इसी उपलक्ष्य में हरिद्वार पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल और कॉलेज में जाकर जितने भी हमारी फीमेल स्टूडेंट्स हैं, उनको सेल्फ डिफेंस की टेक्निक्स बताई जा रही हैं. ताकि वे अपने को स्ट्रांग महसूस कर सकें. यदि कभी ऐसी स्थिति पड़ती है तो उनको यूज़ करके अपना बचाव कर सकें. हम लोगों ने अभी तक विभिन्न स्कूल और कॉलेज में इसका डेमोंसट्रेशन दे दिया है. आने वाले 9 दिनों में अलग-अलग प्रकार की प्लानिंग की है, जिससे यहां पर हम लोग महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु प्रेरित करें. उनके डेवलपमेंट के लिए हम लोग जितना हो सके उतना ट्राई करें.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश का गोवा बीच जितना सुंदर उतना ही है खतरनाक, यहां भूलकर भी ना करें ये काम

शोभा दे रही हैं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग: ट्रेनर कांस्टेबल शोभा का कहना है कि नारी शक्ति उत्सव के तहत हम महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताते हैं. हमने 3 दिन का कोर्स देहरादून से किया है. हमें मार्शल आर्ट्स के स्टेप्स सिखाए गए थे. डेली यूज की जो चीजें होती हैं, रोजमर्रा की जो चीजें हमारे पास रहती हैं, उनको महिलाएं अपना हथियार कैसे बना सकती हैंं, अभी तक हमने कॉलेज और स्कूल और कंपनी में भी इसके बारे में बताया और सिखाया है. 10-12 कॉलेज में ट्रेनिंग दे दी है. किस तरीके से अपनी रक्षा करनी है और अगर आपके पास मोबाइल फोन है, कैसे मारना है. दुपट्टा कैसे हथियार बनाया जाए, इसकी बेसिक जानकारी दे रहे हैं. हम यह समझा रहे हैं कि अगर आप मार्केट में जा रहे हैं और आपके साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है तो आपको स्वयं की रक्षा कैसे करनी है. आपको कहां मारना है. किस जगह मारना है, यह सब हम बच्चों और महिलाओं को सिखाते हैं. जैसे कोई छीना झपटी कर रहा है तो उससे कैसे बचना है, इस बारे में बताते हैं.

Last Updated : Mar 27, 2023, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.