ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला का मकान कब्जाने का मामला, कोर्ट की फटकार पर BJP नेता सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Haridwar police case filed against BJP leader for house occupied

हरिद्वार में एक महिला अपने मकान पर हुए कब्जे को लेकर पिछले एक साल से न्याय की लिए भटक रही थी, लेकिन पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की. वहीं, अब कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने भाजपा नेता और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Haridwar police case filed against BJP leader
बुजुर्ग महिला का मकान कब्जाने का मामला
author img

By

Published : May 21, 2022, 10:01 PM IST

हरिद्वार: पिछले 1 साल से एक बुजुर्ग महिला अपने मकान पर हुए कब्जे की शिकायत को लेकर दर-दर भटक रही थी. मामले में आखिरकार कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी एक महिला और एक भाजपा नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

जमुना पैलेस कॉलोनी निवासी बुला डे ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिवलोक कॉलोनी में उसका मकान है, जिस पर भाजपा नेता राकेश नौटियाल और एक महिला मोनिका चौहान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. कई बार कहने के बावजूद भी उन्होंने इस मकान को खाली नहीं किया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, चकबंदी कार्यालय के पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि पीड़ित महिला बीते 1 साल से ज्यादा से कोतवाली रानीपुर के चक्कर लगा रही थी. महिला का आरोप है कि कई बार बताने के बावजूद पुलिस भाजपा नेता और महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं थी. जिसके चलते दोनों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए थे. इस संबंध में महिला कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुकी है, बावजूद इसके पुलिस ने एक नहीं सुनी और ना ही आरोपियों ने उसका मकान खाली किया.

वहीं, अब कोर्ट से मिली फटकार के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि तहरीर के आधार पर अब मामले की जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: पिछले 1 साल से एक बुजुर्ग महिला अपने मकान पर हुए कब्जे की शिकायत को लेकर दर-दर भटक रही थी. मामले में आखिरकार कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी एक महिला और एक भाजपा नेता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

जमुना पैलेस कॉलोनी निवासी बुला डे ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिवलोक कॉलोनी में उसका मकान है, जिस पर भाजपा नेता राकेश नौटियाल और एक महिला मोनिका चौहान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. कई बार कहने के बावजूद भी उन्होंने इस मकान को खाली नहीं किया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, चकबंदी कार्यालय के पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि पीड़ित महिला बीते 1 साल से ज्यादा से कोतवाली रानीपुर के चक्कर लगा रही थी. महिला का आरोप है कि कई बार बताने के बावजूद पुलिस भाजपा नेता और महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं थी. जिसके चलते दोनों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए थे. इस संबंध में महिला कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुकी है, बावजूद इसके पुलिस ने एक नहीं सुनी और ना ही आरोपियों ने उसका मकान खाली किया.

वहीं, अब कोर्ट से मिली फटकार के बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि तहरीर के आधार पर अब मामले की जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.