हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार पुलिस एवं एसओजी रुड़की की टीम ने कई महीनों से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी वाहन चोर को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है. इसके साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चोरी की लग्जरी गाड़ी बरामद कर चुकी है. इसके साथ ही पुलिस ने एक मोबाइल लुटेरे को स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है, जबकि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को चाकुओं सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि 29 अप्रैल, 2021 की रात चार शातिर चोरों ने कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के ऋषिकुल इलाके में घर के बाहर खड़ी लग्जरी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हाथ साफ किया था. इस मामले में एसओजी हरिद्वार ने मेवात औद्योगिक क्षेत्र हरियाणा से जहां गाड़ी को बरामद कर लिया था. वहीं, इस मामले में तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही इस गिरोह का सरगना अनिरुद्ध (निवासी ग्राम माजरा, नारनौंद, हिसार, हरियाणा) फरार चल रहा था. इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए इसपर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस व एसओजी रुड़की को इसकी लोकेशन शुक्रवार को रोहतक में मिली, जिसके बाद रवाना हुई टीम ने इसे धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अनिरुद्ध सिर्फ लग्जरी गाड़ियों पर ही हाथ साफ किया करता था. अनिरुद्ध को किसी भी तरह की हाईटेक गाड़ी को चंद मिनटों में खोलने की महारथ हासिल है.
पढ़ें- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 17 लाख की ठगी, आप भूलकर भी न करें ये गलती
वहीं, कोतवाली हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल लूटने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाल्मिकी बस्ती निवासी अभिषेक को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है. साथ ही ज्वालापुर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे साजिद व जावेद को एक-एक चाकू के साथ धर दबोचा है.