हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में बंद मकानों में चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है. इसके अलावा आरोपियों के पास से बहादराबाद क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक भी मिली है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर तीनों को लाल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपने नाम विशाल जाटव, सूरज निवासी हरिद्वार और तुषार निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी बताया है.
पढ़ें- रुद्रपुर में स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 2.50 लाख का माल बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस को एक जोड़ी पाजेब, अंगूठी और नोज पिन बारमद हुई हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बीती 18 अप्रैल को उन्होंने सुभाष नगर में बंद पड़े मकान में चोरी थी. इसके साथ ही आरोपियों ने बहादराबाद थाना क्षेत्र में गोल्डन फार्म हाउस के पास बाइक चोरी की थी, जिसे पुलिस ने आरोपियों को निशानदेही पर बरामद कर दिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.