ETV Bharat / state

4 करोड़ से अधिक के मालिक निशंक पर है 16000 रुपये का कर्ज, जानिए कितने मालामाल हैं पूर्व सीएम - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन किया. उनके एफिडेविट के मुताबिक में साल 2014 से 2019 तक निशंक के चल संपत्ति में 17 लाख 59 हजार 968 और अचल संपत्ति में 1 करोड़ 78 लाख 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 9:31 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में पाचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सोमवार को सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन किया. नामांकन के दौरान निशंक ने अपने आय का शपथ पत्र पेश किया. जिसमें उन्होंने अपनी आय का ब्योरा दर्शाया. साल 2014 से 2019 तक निशंक के चल संपत्ति में 17 लाख 59 हजार 968 और अचल संपत्ति में 1 करोड़ 78 लाख 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.


गौर हो कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था. इसी के तहत हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से निशंक ने अपनी दावेदारी जताते हुए नामांकन किया. इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन में एफिडेविट पेश किया. एफिडेविट के मुताबिक उनकी आय और संपत्ति में 4 करोड़ 92 लाख 30 हजार 320 रुपये का इजाफा हुआ है.

लोकसभा चुनाव 2014 में निशंक की संपत्ति

  • कुल चल संपत्ति -66 लाख 25 हजार 974.29 रुपये
  • पत्नी के नाम चल संपत्ति- 8 लाख 91 हजार 300 रुपये
  • अचल संपत्ति- 1 करोड़ 76 लाख 75 हजार 313 रुपये
  • बैंक बैलेंस- 32 लाख 78 हजार 296 रुपये
  • कदी- 2.50 लाख रुपये
  • सोना- 310 gm, तत्कालीन कीमत- 8.43 लाख रुपये
  • चांदी- 1kg, तत्कालीन कीमत- 55 हजार रुपये
  • ऋण- 35 लाख रुपये हाउसिंग लोन और 3.50 लाख रुपये कार लोन

ये भी पढे़ंःछुट्टी लेकर घर आ रहे सीआरपीएफ के जवान का शव कोलकाता से हुआ बरामद


लोकसभा चुनाव 2019 में दायर एफिडेविट के मुताबिक निशंक की संपत्ति

  • कुल चल संपत्ति- 83 लाख 85 हजार 942 रुपये
  • अचल संपत्ति- 3 करोड़ 54 लाख 85 हजार 313 रुपये
  • बैंक बैलेंस- 50 लाख 46 हजार 365 रुपये
  • नकद- 1 लाख 74 हजार रुपये
  • सोना- 310 gm वर्तमान कीमत- 9 लाख 90 हजार रुपये
  • चांदी- 1 kg वर्तमान कीमत- 39 हजार 700 रुपये
  • 2019 डॉ. निशंक पर ऋण-16 हजार 444 रुपये

वहीं, इस बार निशंक पर लोन का बोझ काफी कम है. साथ ही सोना और चांदी की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, हालांकि उनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. नकदी भी बीते लोकसभा के मुकाबले कम दर्शायी है. चल और अचल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.

हरिद्वारः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में पाचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसी को लेकर सोमवार को सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन किया. नामांकन के दौरान निशंक ने अपने आय का शपथ पत्र पेश किया. जिसमें उन्होंने अपनी आय का ब्योरा दर्शाया. साल 2014 से 2019 तक निशंक के चल संपत्ति में 17 लाख 59 हजार 968 और अचल संपत्ति में 1 करोड़ 78 लाख 10 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.


गौर हो कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था. इसी के तहत हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से निशंक ने अपनी दावेदारी जताते हुए नामांकन किया. इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन में एफिडेविट पेश किया. एफिडेविट के मुताबिक उनकी आय और संपत्ति में 4 करोड़ 92 लाख 30 हजार 320 रुपये का इजाफा हुआ है.

लोकसभा चुनाव 2014 में निशंक की संपत्ति

  • कुल चल संपत्ति -66 लाख 25 हजार 974.29 रुपये
  • पत्नी के नाम चल संपत्ति- 8 लाख 91 हजार 300 रुपये
  • अचल संपत्ति- 1 करोड़ 76 लाख 75 हजार 313 रुपये
  • बैंक बैलेंस- 32 लाख 78 हजार 296 रुपये
  • कदी- 2.50 लाख रुपये
  • सोना- 310 gm, तत्कालीन कीमत- 8.43 लाख रुपये
  • चांदी- 1kg, तत्कालीन कीमत- 55 हजार रुपये
  • ऋण- 35 लाख रुपये हाउसिंग लोन और 3.50 लाख रुपये कार लोन

ये भी पढे़ंःछुट्टी लेकर घर आ रहे सीआरपीएफ के जवान का शव कोलकाता से हुआ बरामद


लोकसभा चुनाव 2019 में दायर एफिडेविट के मुताबिक निशंक की संपत्ति

  • कुल चल संपत्ति- 83 लाख 85 हजार 942 रुपये
  • अचल संपत्ति- 3 करोड़ 54 लाख 85 हजार 313 रुपये
  • बैंक बैलेंस- 50 लाख 46 हजार 365 रुपये
  • नकद- 1 लाख 74 हजार रुपये
  • सोना- 310 gm वर्तमान कीमत- 9 लाख 90 हजार रुपये
  • चांदी- 1 kg वर्तमान कीमत- 39 हजार 700 रुपये
  • 2019 डॉ. निशंक पर ऋण-16 हजार 444 रुपये

वहीं, इस बार निशंक पर लोन का बोझ काफी कम है. साथ ही सोना और चांदी की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, हालांकि उनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. नकदी भी बीते लोकसभा के मुकाबले कम दर्शायी है. चल और अचल संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है.

Intro:एंकर- हरिद्वार से वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज एक बार फिर से भाजपा की तरफ से हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन करते हुए चुनावी समर में अपनी दावेदारी का बिगुल फूंक दिया है, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा अपनी संपत्ति का 2014 में और इस बार 2019 के नामांकन के दौरान दिए गए विवरण के अनुसार चल संपत्ति में 17,59,968 की वृद्धि हुई है वहीं अचल संपत्ति में 1,78,10,000 की वृद्धि हुई है।


Body:VO- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन में दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास उस समय चल संपत्ति कुल ₹ 66,25,974.29 थी, उस समय उनकी पत्नी के नाम ₹ 8,91,300 थी। अचल संपत्ति की बात करे तो 2014 में डॉ निशंक के पास ₹ 1,76,75,313 थी। 2014 में डॉ निशंक का बैंक बैलेन्स ₹ 32,78,296 था, नगदी ₹ 2.50 लाख थी। सोने चांदी की बात करे तो डॉ निशंक के पास 310gm सोना था जिसकी तब कीमत थी 8.43 लाख रुपए वहीं 1kg चांदी थी जिसकी कीमत थी 55 हजार रुपए। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा एक बार फिर से हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद डॉ निशंक द्वारा दायर एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल चल संपत्ति ₹ 83,85,942 हैं वहीं ₹ 3,54,85,313 की अचल संपत्ति है। 2019 में डॉ निशंक का बैंक बैलेंस ₹ 50,46,365 है, उनके पास ₹ 1,74,000 नगद है, वहीं डॉ निशंक के पास मौजूद सोना और चांदी 2014 जितना ही है लेकिन अब 310 gm सोने की कीमत ₹ 9,90,000 है वहीं 1 kg चांदी की कीमत ₹ 39,700 है। 2014 में डॉ निशंक पर ₹ 35 लाख का हाउसिंग लोन एवं 3.50 लाख रुपए का कार लोन था ,2019 की बात करें तो डॉ निशंक पर मात्र 16,444 का ऋण है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.