हरिद्वार: कोरोना वायरस के बीच पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे समय में स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान दांव पर लगा मरीजों को ठीक करने में जुटे हुए हैं. हरिद्वार जनपद के विधायकों ने अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की है.
हरिद्वार विधानसभा सीट के विधायक मदन कौशिक ने कोरोना योद्धाओं के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. ज्वालापुर विधानसभा सीट के विधायक सुरेश राठौर व रानीपुर विधानसभा सीट के विधायक आदेश चौहान ने भी ऐसे लोगों को सैल्यूट किया है. उनका कहना है ऐसे कठिन समय में भी ये लोग देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. उन्हें दिल से सैल्यूट.
पढ़ें- रानीखेत में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती
बता दें, उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 37 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, अब तक सात मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इसी बीच आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन मई तक जारी रहने वाले देशव्यापी लॉकडाउन के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक लॉकडाउन की अवधि में सभी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी. हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए इलाकों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन-2 के दौरान कृषि से जुड़े कार्य किए जा सकेंगे. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रहेगी. सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय होगा. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में सूचित कर दिया है.