ETV Bharat / state

कांग्रेसी मेयर और पार्षदों ने लगाए मुख्यमंत्री धामी जिंदाबाद के नारे, इसी आड़ में हटा दिया अतिक्रमण ! - Prem Prakash Ashram

हरिद्वार से एक रोचक खबर है. यहां कांग्रेस की मेयर और पार्षदों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाए. आप सोच रहे होंगे कि कांग्रेस और बीजेपी का तो छत्तीस का आंकड़ा है. फिर कांग्रेस की मेयर और पार्षद भला विपक्षी दल के मुख्यमंत्री की जय-जयकार क्यों कर रहे हैं? तो पढ़िए ये खबर.

Haridwar news
हरिद्वार समाचार
author img

By

Published : May 17, 2023, 9:40 AM IST

Updated : May 17, 2023, 12:50 PM IST

अतिक्रमण हटाने के लिए सीएम के नाम का सहारा

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दिए बयान के बाद राज्य में तेजी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रशासन तो कार्रवाई कर ही रहा है, हरिद्वार नगर निगम भी अतिक्रमण को लेकर सक्रिया हो गया है. हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा अपने पति और कांग्रेसी पार्षदों के साथ नगर निगम की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने पहुंच गईं. प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने की जमीन से इन लोगों ने अतिक्रमण हटाया. दिलचस्प बात ये रही कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अतिक्रमण हटाया. मेयर और उनके साथ अतिक्रमण हटाने गए लोगों का कहना था कि सीएम धामी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के आधार पर ही वो नगर निगम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने आए हैं.

सीएम धामी जिंदाबाद के नारे लगाकर हटाया अतिक्रमण: हरिद्वार की मेयर, कांग्रेस पार्षदों और अपने प्रतिनिधि के साथ खड़खड़ी चौकी इलाके में पहुंचीं. यहां के प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने नगर निगम की जमीन पर लगे टिन शेड हटा दिए. इन लोगों का कहना था कि अतिक्रमण को हटाने के लिए ये कार्रवाई की गई है. हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के प्रतिनिधि अशोक शर्मा और कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही फावड़े लेकर टिन शेड को उखाड़ दिया.

कांग्रेस मेयर की चतुर राजनीति: हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि निगम की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है. कई बार पत्र देने के बाद भी बीजेपी पार्षदों ने ध्यान नहीं दिया. मेयर ने आरोप लगाया कि कब्जाधारियों को सह दी जा रही है. इसी कारण हरिद्वार नगर निगम के अफसर अतिक्रमण हटाने आते हैं. मेयर ने कहा कि सीएम धामी ने कहा है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम धामी की भावना के अनुरूप ही हमने नगर निगम की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया है.

मेयर प्रतिनिधि ने क्या कहा: उधर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. नगर निगम की इस जमीन के दाम करोड़ों रुपये है. नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर आश्रम को देने की साजिश चल रही थी. अशोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी कह रहे हैं कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा. इसलिए सभी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़िए: Haridwar Encroachment: हरिद्वार में व्यापारियों ने प्रशासन पर लगाए दोहरा व्यवहार करने का आरोप

इसलिए लगाए सीएम धामी जिंदाबाद के नारे: मुख्यमंत्री धामी की जिंदाबाद के नारे लगाने पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं हैं. धामी पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए हमने सीएम जिंदाबाद के नारे लगाए.

अतिक्रमण हटाने के लिए सीएम के नाम का सहारा

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दिए बयान के बाद राज्य में तेजी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रशासन तो कार्रवाई कर ही रहा है, हरिद्वार नगर निगम भी अतिक्रमण को लेकर सक्रिया हो गया है. हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा अपने पति और कांग्रेसी पार्षदों के साथ नगर निगम की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने पहुंच गईं. प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने की जमीन से इन लोगों ने अतिक्रमण हटाया. दिलचस्प बात ये रही कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अतिक्रमण हटाया. मेयर और उनके साथ अतिक्रमण हटाने गए लोगों का कहना था कि सीएम धामी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के आधार पर ही वो नगर निगम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने आए हैं.

सीएम धामी जिंदाबाद के नारे लगाकर हटाया अतिक्रमण: हरिद्वार की मेयर, कांग्रेस पार्षदों और अपने प्रतिनिधि के साथ खड़खड़ी चौकी इलाके में पहुंचीं. यहां के प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने नगर निगम की जमीन पर लगे टिन शेड हटा दिए. इन लोगों का कहना था कि अतिक्रमण को हटाने के लिए ये कार्रवाई की गई है. हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के प्रतिनिधि अशोक शर्मा और कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही फावड़े लेकर टिन शेड को उखाड़ दिया.

कांग्रेस मेयर की चतुर राजनीति: हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि निगम की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है. कई बार पत्र देने के बाद भी बीजेपी पार्षदों ने ध्यान नहीं दिया. मेयर ने आरोप लगाया कि कब्जाधारियों को सह दी जा रही है. इसी कारण हरिद्वार नगर निगम के अफसर अतिक्रमण हटाने आते हैं. मेयर ने कहा कि सीएम धामी ने कहा है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम धामी की भावना के अनुरूप ही हमने नगर निगम की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया है.

मेयर प्रतिनिधि ने क्या कहा: उधर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. नगर निगम की इस जमीन के दाम करोड़ों रुपये है. नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर आश्रम को देने की साजिश चल रही थी. अशोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी कह रहे हैं कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा. इसलिए सभी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़िए: Haridwar Encroachment: हरिद्वार में व्यापारियों ने प्रशासन पर लगाए दोहरा व्यवहार करने का आरोप

इसलिए लगाए सीएम धामी जिंदाबाद के नारे: मुख्यमंत्री धामी की जिंदाबाद के नारे लगाने पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं हैं. धामी पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए हमने सीएम जिंदाबाद के नारे लगाए.

Last Updated : May 17, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.