हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ कुंभ 2021 का प्रतीक चिन्ह यानि की लोगो (LOGO) आज जारी कर दिया गया है. इस बार के लोगो में सुंदर और स्वच्छ कुम्भ के साथ सुरक्षित कुंभ का स्लोगन दिया गया है. लोगो बड़ा की सुंदर बनाया गया है. जिसमें गंगा की लहरों में स्वस्तिक चिन्ह बने कलश से अमृत की बूंदें छलक रही हैं.
पढ़ें- हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े ने की धर्मध्वजा की स्थापना, ध्वजा के नीचे संपन्न होंगे कुंभ कार्य
इस दौरान कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ प्राधिकरण ने पहले आम लोगों से हरिद्वार कुंभ के लिए लोगो डिजाइन मांगा था, लेकिन वो डिजाइन ज्यादा पसंद नहीं आये. जिसके बाद मेला प्राधिकरण के डिजाइनरों ने चार-पांच लोगो डिजाइन किए. इसमें से एक लोगो को कमेटी ने पास किया.
जिस बैठक में लोगो को पास किया गया है उसमें मुख्यमत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अखाड़ा परिषद के संत मौजूद थे. हरिद्वार कुंभ की टैग लाइन सुंदर-स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ है.