ETV Bharat / state

Haridwar News: श्री गंगा सभा का परिणाम घोषित, तन्मय वशिष्ठ गुट ने लहराया परचम - Ganga Sabha election result declared

हरिद्वार के ज्वालापुर मालवीय धाम में गंगा सभा चुनाव को लेकर मतदान कराया गया. चुनाव में 724 ने अपने मत का प्रयोग किया. इस चुनाव में महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के गुट ने अपना परचम लहराया. अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम, महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ और सभापति पद पर कृष्ण कुमार ने जीत हासिल की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:51 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी की सबसे बड़ी संस्था श्री गंगा सभा की चुनाव प्रक्रिया ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में संपन्न हो गई. श्री गंगा सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में 758 मतदाताओं में से 724 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 9 बजे से शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. जिसके बाद चुनाव परिणाम आया. जिसमें महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को कुल 400 वोट मिले और उन्होंने 153 वोटों से जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को कुल 431 वोट मिले, नितिन ने 235 वोटों से जीत हासिल की. सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार को कुल 351 वोट मिले, उन्होंने 60 वोटों से जीत हासिल की.

गंगा सभा हरिद्वार का चुनाव हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहता है. गंगा सभा हरिद्वार की बड़ी संस्थाओं में एक है. गंगा सभा चुनाव को लेकर मतदान क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस प्रक्रिया में तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार श्री गंगा सभा का चुनाव पिछले चुनाव के मुकाबले कई मायनों में महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Crisis: जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का धरना 13 दिनों से जारी, NTPC प्रोजेक्ट को बंद करने की मांग

इस बार की चुनाव में तीर्थ पुरोहित भी बंटे नजर आए. पहली बार ऐसा हुआ कि तीर्थ पुरोहित समाज के 3 गुटों ने चुनाव में प्रतिभाग किया. अध्यक्ष पद पर 3, महामंत्री पद पर 3 और सभापति पद पर 3 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जहां एक ओर महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एक बार फिर से अपनी महामंत्री पद पर किस्मत आजमा रहे थे. वहीं अध्यक्ष रहे प्रदीप झा सभापति पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

वहीं, चुनाव के नतीजों ने सब को चौका दिया. महामंत्री रहे तन्मय वशिष्ठ के गुट ने एकतरफा जीत हासिल किया. गंगा सभा के अध्यक्ष, महामंत्री और सभापति पद पर तन्मय वशिष्ठ के गुट ने कब्जा कर लिया. तन्मय वशिष्ठ ने महामंत्री पद पर, नितिन गौतम ने अध्यक्ष पद पर और कृष्ण कुमार ठेकेदार ने सभापति पद पर जीत हासिल की.

हरिद्वार: धर्मनगरी की सबसे बड़ी संस्था श्री गंगा सभा की चुनाव प्रक्रिया ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में संपन्न हो गई. श्री गंगा सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में 758 मतदाताओं में से 724 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 9 बजे से शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. जिसके बाद चुनाव परिणाम आया. जिसमें महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को कुल 400 वोट मिले और उन्होंने 153 वोटों से जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को कुल 431 वोट मिले, नितिन ने 235 वोटों से जीत हासिल की. सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार को कुल 351 वोट मिले, उन्होंने 60 वोटों से जीत हासिल की.

गंगा सभा हरिद्वार का चुनाव हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहता है. गंगा सभा हरिद्वार की बड़ी संस्थाओं में एक है. गंगा सभा चुनाव को लेकर मतदान क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस प्रक्रिया में तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार श्री गंगा सभा का चुनाव पिछले चुनाव के मुकाबले कई मायनों में महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Crisis: जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का धरना 13 दिनों से जारी, NTPC प्रोजेक्ट को बंद करने की मांग

इस बार की चुनाव में तीर्थ पुरोहित भी बंटे नजर आए. पहली बार ऐसा हुआ कि तीर्थ पुरोहित समाज के 3 गुटों ने चुनाव में प्रतिभाग किया. अध्यक्ष पद पर 3, महामंत्री पद पर 3 और सभापति पद पर 3 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जहां एक ओर महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एक बार फिर से अपनी महामंत्री पद पर किस्मत आजमा रहे थे. वहीं अध्यक्ष रहे प्रदीप झा सभापति पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

वहीं, चुनाव के नतीजों ने सब को चौका दिया. महामंत्री रहे तन्मय वशिष्ठ के गुट ने एकतरफा जीत हासिल किया. गंगा सभा के अध्यक्ष, महामंत्री और सभापति पद पर तन्मय वशिष्ठ के गुट ने कब्जा कर लिया. तन्मय वशिष्ठ ने महामंत्री पद पर, नितिन गौतम ने अध्यक्ष पद पर और कृष्ण कुमार ठेकेदार ने सभापति पद पर जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.