हरिद्वार: वन विभाग (Forest Department Haridwar) के नए डीएफओ धर्म सिंह मीणा (DFO Dharma Singh Meena) ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद धर्म सिंह मीणा ने पत्रकार वार्ता कर हरिद्वार में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने की रहेगी. जिसके लिए उनके द्वारा हरिद्वार में एक विलेज प्रोटेक्शन फोर्स तैयार की जाएगी.
डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने कहा कि हरिद्वार में मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. आए दिन हाथी और गुलदार जैसे खतरनाक जानवर आबादी क्षेत्रों में घुस आते हैं. इन जानवरों को रोकने के लिए हरिद्वार में विलेज प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया जाएगा. इस फोर्स में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा जो जंगल और वन्यजीव के बारे में जानकारी रखते हैं.
पढ़ें: देहरादून में नौकरी का झांसा देकर युवती से 99 हजार की ठगी, केस दर्ज
विशेष ट्रेनिंग देने के बाद ऐसे हॉट स्पॉट जहां से जंगली जानवर आबादी में घुसते हैं, वहां इनकी तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि हाईवे पर वन्यजीवों की मौत रोकने के लिए अवैध खनन और वन संपदा की चोरी रोकने के लिए वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी.