ETV Bharat / state

Haridwar Raid: फरार दवा कारोबारी के गोदाम पर छापेमारी, ज्वालापुर में 4 हजार किलो पॉलिथीन बरामद - हरिद्वार पुलिस की रेड

हरिद्वार में दवा कारोबारी शशांक मेहता और उसके पिता विनोद मेहता अभी फरार हैं. आज पुलिस और जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने दवा कारोबारी के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान गोदाम में कई अनियमितताएं मिली तो प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद की गई. पूरा मामला बिना बिल और लाइसेंस के दवा सप्लाई करने से जुड़ा है.

Haridwar Drug Inspector Anita Bharti
दवा कारोबारी के गोदाम में छापेमारी
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:40 PM IST

हरिद्वारः बहादराबाद थाना पुलिस ने जिला दवा निरीक्षक के साथ कनखल थाना क्षेत्र में एक दवा कारोबारी के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से काफी संख्या में ऐसी प्रतिबंधित दवाइयां मिली, जिनके खरीद के बिल तो पुलिस को मिले, लेकिन बिक्री का कोई बिल हाथ नहीं लगा. इस मामले में दवा कारोबारी और उसके पिता अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर हैं. उधर, ज्वालापुर क्षेत्र के एक थोक व्यापारी के मकान से करीब 4 हजार किलो पॉलिथीन बरामद किया गया है.

बता दें कि बीती शनिवार को एसटीएफ की टीम ने बहादराबाद थाना पुलिस के साथ मिलकर दो दवा तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपी भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को बिना बिल के ही कलियर और देहात क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे. पूछताछ में पता चला था कि ये सारी दवाइयां कनखल थाना क्षेत्र के एक दवा कारोबारी के यहां से कलियर और देहात क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई की जानी थी.

इसमें बड़ी बात ये निकल कर आई थी कि दवा सप्लायर बिना किसी बिल के ही इन दवाओं को मेडिकल स्टोर पर सप्लाई किया करता था. मेडिकल स्टोर से नशे की गिरफ्त में आए लोग इन दवाओं को खरीदते थे. इस मामले में बहादराबाद थाना पुलिस ने रविवार शाम को कनखल थाना क्षेत्र के एक मकान पर छापेमारी की थी. इस मकान में आरोपी सुशांत मेहता ने किराए पर लिया हुआ था. जहां से यह दवाओं की सप्लाई किया करता था, लेकिन पुलिस के आने की सूचना से पहले ही गोदाम पर ताला लगाकर फरार हो गया था.

वहीं, आज पुलिस और जिला दवा निरीक्षक ने सुशांत की पत्नी को मौके पर बुलाकर गोदाम खुलवाया. जहां से भारी मात्रा में अल्पराजोराम और ट्रेमाडोल की गोलियां मिली हैं. गोदाम में दवा बेचने का किसी तरह का कोई लाइसेंस पुलिस को नहीं मिला. गोदाम से जो दवा पुलिस ने बरामद की है, उनके खरीद के बिल तो पुलिस को मिल गए हैं लेकिन यह दवाएं कहां पर और किसको बेची जा रही थी. इस तरह के बेचने के कोई भी पुलिस को नहीं मिले हैं. अब पुलिस आरोपी शशांक और उसके पिता विनोद मेहता को पुलिस खोज रही है.

दो आरोपी जा चुके हैं जेल: प्रतिबंधित दवाएं बिना बिल के बेचने के मामले में एसटीएफ और बहादराबाद थाना पुलिस इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़े गए दोनों आरोपी सुशांत और विनोद मेहता के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं. इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी. जिन्हें कलियर और रुड़की देहात क्षेत्र में बेचने के लिए भेजा जा रहा था. आरोपियों के पास से पुलिस को इन दवाओं का किसी तरह का कोई बिल भी नहीं मिला था. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है.

क्या कहती हैं जिला दवा निरीक्षक: जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि बहादराबाद थाना पुलिस के साथ मंगलवार दोपहर कनखल क्षेत्र के एक दवा के गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां पर काफी गड़बड़ियां देखने में आई हैं. यहां पर दवाओं की खरीद के बिल तो हैं लेकिन यह दवाएं कहां और किसे बेची जा रही थी, इस संबंध में न तो कोई बिल मिला और न ही कोई जानकारी मिली है. मौके से मिले दवाओं और कंप्यूटर आदि को सील कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल, 4 हजार किलो पॉलिथीन बरामदः हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद हरिद्वार में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. ताजा मामला ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक थोक व्यापारी के मकान से करीब 4 हजार किलो पॉलिथीन बरामद की गई है. टीम के पहुंचने से पहले आरोपी घर से फरार हो गया था.

हरिद्वारः बहादराबाद थाना पुलिस ने जिला दवा निरीक्षक के साथ कनखल थाना क्षेत्र में एक दवा कारोबारी के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से काफी संख्या में ऐसी प्रतिबंधित दवाइयां मिली, जिनके खरीद के बिल तो पुलिस को मिले, लेकिन बिक्री का कोई बिल हाथ नहीं लगा. इस मामले में दवा कारोबारी और उसके पिता अभी भी पुलिस की गिरफ्त दूर हैं. उधर, ज्वालापुर क्षेत्र के एक थोक व्यापारी के मकान से करीब 4 हजार किलो पॉलिथीन बरामद किया गया है.

बता दें कि बीती शनिवार को एसटीएफ की टीम ने बहादराबाद थाना पुलिस के साथ मिलकर दो दवा तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपी भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को बिना बिल के ही कलियर और देहात क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे. पूछताछ में पता चला था कि ये सारी दवाइयां कनखल थाना क्षेत्र के एक दवा कारोबारी के यहां से कलियर और देहात क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई की जानी थी.

इसमें बड़ी बात ये निकल कर आई थी कि दवा सप्लायर बिना किसी बिल के ही इन दवाओं को मेडिकल स्टोर पर सप्लाई किया करता था. मेडिकल स्टोर से नशे की गिरफ्त में आए लोग इन दवाओं को खरीदते थे. इस मामले में बहादराबाद थाना पुलिस ने रविवार शाम को कनखल थाना क्षेत्र के एक मकान पर छापेमारी की थी. इस मकान में आरोपी सुशांत मेहता ने किराए पर लिया हुआ था. जहां से यह दवाओं की सप्लाई किया करता था, लेकिन पुलिस के आने की सूचना से पहले ही गोदाम पर ताला लगाकर फरार हो गया था.

वहीं, आज पुलिस और जिला दवा निरीक्षक ने सुशांत की पत्नी को मौके पर बुलाकर गोदाम खुलवाया. जहां से भारी मात्रा में अल्पराजोराम और ट्रेमाडोल की गोलियां मिली हैं. गोदाम में दवा बेचने का किसी तरह का कोई लाइसेंस पुलिस को नहीं मिला. गोदाम से जो दवा पुलिस ने बरामद की है, उनके खरीद के बिल तो पुलिस को मिल गए हैं लेकिन यह दवाएं कहां पर और किसको बेची जा रही थी. इस तरह के बेचने के कोई भी पुलिस को नहीं मिले हैं. अब पुलिस आरोपी शशांक और उसके पिता विनोद मेहता को पुलिस खोज रही है.

दो आरोपी जा चुके हैं जेल: प्रतिबंधित दवाएं बिना बिल के बेचने के मामले में एसटीएफ और बहादराबाद थाना पुलिस इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़े गए दोनों आरोपी सुशांत और विनोद मेहता के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं. इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी. जिन्हें कलियर और रुड़की देहात क्षेत्र में बेचने के लिए भेजा जा रहा था. आरोपियों के पास से पुलिस को इन दवाओं का किसी तरह का कोई बिल भी नहीं मिला था. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है.

क्या कहती हैं जिला दवा निरीक्षक: जिला दवा निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि बहादराबाद थाना पुलिस के साथ मंगलवार दोपहर कनखल क्षेत्र के एक दवा के गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां पर काफी गड़बड़ियां देखने में आई हैं. यहां पर दवाओं की खरीद के बिल तो हैं लेकिन यह दवाएं कहां और किसे बेची जा रही थी, इस संबंध में न तो कोई बिल मिला और न ही कोई जानकारी मिली है. मौके से मिले दवाओं और कंप्यूटर आदि को सील कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल, 4 हजार किलो पॉलिथीन बरामदः हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद हरिद्वार में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. ताजा मामला ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक थोक व्यापारी के मकान से करीब 4 हजार किलो पॉलिथीन बरामद की गई है. टीम के पहुंचने से पहले आरोपी घर से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.