लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर और खानपुर क्षेत्र में सोलानी नदी का तटबंध टूटने की अफवाह पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी अजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जिलाधिकारी और एसएसपी ने ऐसी किसी भी बाढ़ की स्थिति से इनकार किया. उन्होंने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है.
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सोलानी नदी से लक्सर खानपुर रुड़की और भगवानपुर में कोई जलभराव की स्थिति नहीं है. जलस्तर केवल गंगा नदी का बढ़ रहा है, इसलिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ जल पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आपदा में भय की स्थिति जरूर पैदा हो जाती है, लेकिन सोलानी नदी का तटबंध टूटने की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.अफवाह फैलाने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है.पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है.
पढ़ें-पौड़ी डीएम कहीं पैदल तो कहीं बाइक से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे, लोगों का जाना हालचाल
बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण लक्सर क्षेत्र के सोलानी नदी का तटबंध मोहम्मदपुर बुजुर्ग के पास टूट गया था. जिसके कारण लक्सर व खानपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. बाढ़ के कारण लोगों के घरों और दुकानों का सामान बर्बाद हो गया था.जिसके लिए सरकार द्वारा मुआवजे को लेकर सर्वे भी किया गया है जिससे लोगों को राहत मिल सके. वहीं बीते दिन भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से सोलानी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया था. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया. जिसको लेकर एसएसपी और जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को भरोसा दिलाया. कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की कहा.