लक्सर: भोगपुर रोड के किनारे एक गुलदार का शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार की मौत के कारणों की जांच कर रही है.
लक्सर वन विभाग क्षेत्र के भोगपुर रोड के किनारे एक गुलदार का शव मिलने से वन महकमे में खलबली मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृत गुलदार मादा है. उसकी उम्र तीन साल बताई जा रही है.
पढ़ें- बागेश्वर: गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप, पीएम रिपोर्ट से सामने आएगा सच
वन विभाग के क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि बीती देर रात गुलदार का शव मिलने की जानकारी मिली थी. तत्काल मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया. गुलदार की मौत का कारण प्रथम दृष्टया में एक्सीडेंट प्रतीक हो रहा है. चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में डॉक्टरों का पैनल मौत के कारणों की जांच करेगा. तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.