रुड़की: धनौरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार का आतंक है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई जगहों पर पिंजरे लगाये हैं. बीती रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसी बीच गुलदार ने पिंजरे के दो सरिए तोड़ डाले और भीड़ के ऊपर से छलांग लगाकर जंगल में फरार हो गया.
इस संबंध में वन दरोगा नरेंद्र सैनी ने बताया कि भीड़ को देखकर गुलदार पिंजरा तोड़कर मौके से फरार हो गया. गुलदार को पकड़ने के लिए अब उच्च स्तर के पिंजरे लगाए जाएंगे. क्योंकि भीड़ को देखकर अब गुलदार और भी खूंखार हो सकता है. जल्द ही इस गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.
पढे़ं- कोरोना को हराएंगे: BHEL हरिद्वार ने शुरू किया ऑक्सीजन उत्पादन
दरअसल, धनौरी क्षेत्र में काफी समय से गुलदार को देखा जा रहा था. करीब एक माह से वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए धनौरी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पिंजरा लगाया था. गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर लगते ही धनौरी गांव की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. मौके से भीड़ को हटाने के लिए वन कर्मियों ने भरसक प्रयास किया लेकिन भीड़ मौके से नहीं हटी. भीड़ से गुस्साए गुलदार ने पिंजरे के दो सरिये तोड़ दिए और भीड़ के ऊपर से छलांग लगाकर मौके से जंगल की ओर फरार हो गया.