लक्सरः थाना जीआरपी लक्सर ने नाबालिग लड़की को भगाकर लाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक यूपी और नाबालिग लड़की पंजाब की निवासी है. आरोपी युवक पर नाबालिग किशोरी के अपहरण का मुकदमा भी पंजाब में दर्ज है. फिलहाल, जीआरपी ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद दोनों को पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
रेलवे स्टेशन पर अंधेरे में बैठे थे लड़का लड़की: दरअसल, बीती रात लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला टीम के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी. तभी उन्होंने एक युवक और लड़की को अंधेरे में बैठे देखा. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. जिस पर पुलिस को कुछ संदेह हुआ. इसके बाद दोनों को जीआरपी थाने ले जाया गया. जब दोनों लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तो मामला कुछ और ही निकला.
पंजाब से लड़की भगाकर लाया था यूपी का इस्तकार: पुलिस ने जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि युवक का नाम इस्तकार उर्फ दिनेश पुत्र इंतजार है. वो उत्तर प्रदेश के वजीरगंज जिले के हाथरा गांव का निवासी है. जबकि 17 वर्षीय किशोरी पंजाब की निवासी है. जीआरपी ने बताए गए पते के आधार पर पंजाब पुलिस से संपर्क किया तो मामले का भेद खुल गया.
लड़की भगाने वाले युवक को पंजाब पुलिस को सौंपा: पंजाब पुलिस ने बताया कि युवक पर पंजाब के एक थाने में नाबालिग किशोरी को भगाने और उसका यौन शोषण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पंजाब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. जीआरपी थाने की सूचना पर पंजाब पुलिस लक्सर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. साथ ही पकड़ी गई किशोरी को भी जीआरपी ने पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि उन्होंने बीती रात रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक और एक किशोरी को पकड़ा था. आरोपी युवक पर पंजाब में एक मुकदमा भी दर्ज है. पंजाब पुलिस को बुलाकर पकड़े गए दोनों लोगों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Horrific Accident: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 22 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत, 3 घायल