हरिद्वार: कैदियों की रिहाई को लेकर उत्तराखंड गृह विभाग की सचिव राधा रतूड़ी की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. 36 कैदियों में 11 हरिद्वार जेल के हैं, जिन 36 कैदियों को रिहा किया जाएगा, उनकी सब की उम्र 70 साल से ऊपर है, जो उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. हालांकि, वे अभी तक 10 से 12 साल की सजा काट चुके हैं.
सरकार की तरफ से आजीवन कारावास की सजा से दंडित बंदियों की सजा माफी को लेकर स्थाई नीति 2021 के तहत यह आदेश किया गया है. इसमें देहरादून जिला कारागार से 5, उधम सिंह नगर से 19. हरिद्वार से 11, उत्तरकाशी की जेल से एक कैदियों को छोड़ने का आदेश दिया गया है.
पढ़ें- देहरादून में सरकारी जमीन पर कब्जा, राजस्व विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि हरिद्वार के जिला कारागार से 11 कैदी रिहा किए जाएंगे. अच्छे आचरण के चलते इन 11 कैदियों को रिहा किया जा रहा है.