लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने घर के पास रहने वाले युवक पर शादी का झासा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि आरोपी युवक शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. वहीं, शादी के लिए कहने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया.
दरअसल, सुलतानपुर आदमपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मकान के पास रहने वाला शोएब नाम का एक युवक उसके साथ सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था. जब भी उसने शादी के लिए कहा तो वह कोई न कोई बहाना करके टाल देता था. युवती का आरोप है कि 21 सितंबर को जब वो शोएब के घर गई और उसकी मां से शादी की बात की. जिसपर शोएब, उसकी मां और बहनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें- तीन महिलाओं को उनके शौहरों ने दिया तीन तलाक, कोतवाली पहुंची पीड़ित
युवती ने शोएब और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, उपनिरीक्षक संजय रावत ने बताया कि युवती की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है. जिसमें युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर पांच साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है.