लक्सरः हरिद्वार के लक्सर विधानसभा के भिक्कमपुर जीतपुर के ग्राम प्रधान जुल्फकार अंसारी पर पड़ोसी गांव की एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि ग्राम प्रधान ने नौकरी दिलाने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसके बाद युवती के परिजन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ लक्सर चौकी पहुंचे और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की.
लक्सर के भिक्कमपुर जीतपुर के ग्राम प्रधान जुल्फकार अंसारी पर पड़ोसी गांव की एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि 10 सितंबर को ग्राम प्रधान ने उसके घर बार-बार फोन कर अपने कागज लेकर अपने ऑफिस पर बुलाया. इसके बाद ग्राम प्रधान उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर हरिद्वार ले गया.
इस दौरान ग्राम प्रधान ने रास्ते में युवती से छेड़छाड़ की. युवती द्वारा विरोध करने पर ग्राम प्रधान द्वारा युवती की कनपटी पर देसी तमंचा लगा दिया गया. इसके जबरदस्ती उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि युवती किसी तरह बचकर होटल से भाग आई और उसने अपनी सारी कहानी अपने परिजनों को बताई.
ये भी पढ़ेंः महिला ने तीन बच्चों के साथ शक्ति नहर में लगाई छलांग, एक की मौत, दो लापता
इसके बाद परिजन 11 सितंबर को भीकमपुर पुलिस चौकी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद 12 सितंबर रविवार को पीड़िता के परिजन हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मामला बढ़ता देख लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान मौके पर पहुंचे किसी तरह मामले को शांत कराया. पुलिस ने फिलहाल ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है.