ETV Bharat / state

शांतिकुंज में धूमधाम से मनाई गई गायत्री जयंती, लोगों ने जाना मंत्र का महत्व - Maha Parva of Gayatri Jayanti in Shantikunj were celebrated with great fanfare

गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने बताया कि इस दिन गायत्री और गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इस दिन का इसलिए भी महत्व है, गंगा और गायत्री दोनों ही पवित्रता की प्रतीक हैं. मां गायत्री मनुष्य के अंतरंग की पवित्रता और मां गंगा बाहर की पवित्रता लाती हैं. गंगा दशहरा ये संदेश देता है कि हम सभी को अपने जीवन को बदलने और इसे पवित्र बनाने की कोशिश करना चाहिए.

शांतिकुंज में धूमधाम से मनाया गया गायत्री जयंती
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 7:41 AM IST

हरिद्वार: नगर में स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार के हेडक्वार्टर शांतिकुंज में गायत्री जयंती का महापर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री साधक पहुंचे. शांतिकुंज में सुबह से ही गायत्री यज्ञ, गायत्री मंत्र जाप अनुष्ठान कराए गए.

शांतिकुंज में धूमधाम से मनाया गया गायत्री जयंती


गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने बताया कि इस दिन गायत्री और गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इस दिन का इसलिए भी महत्व है, गंगा और गायत्री दोनों ही पवित्रता की प्रतीक हैं. मां गायत्री मनुष्य के अंतरंग की पवित्रता और मां गंगा बाहर की पवित्रता लाती हैं. साथ ही कहा कि गंगा दशहरा ये संदेश देता है कि हम सभी को अपने जीवन को बदलने और इसे पवित्र बनाने की कोशिश करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अवैध शिकार मामलाः 7 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, गिरफ्त से बाहर आरोपी


उन्होंने कहा कि मां गायत्री के मंत्र एक वेद मंत्र हैं. इससे हमेशा सास्वत बना रहता है. कभी भी इसमें कोई बदलाव नहीं आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र का अर्थ है कि भगवान हमें सन्मार्ग की ओर प्रेरित करें. गायत्री जयंती के अवसर पर मंत्र के जाप और गायत्री यज्ञ, हवन आदि करने से मां गायत्री प्रसन्न होती हैं. सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

हरिद्वार: नगर में स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार के हेडक्वार्टर शांतिकुंज में गायत्री जयंती का महापर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री साधक पहुंचे. शांतिकुंज में सुबह से ही गायत्री यज्ञ, गायत्री मंत्र जाप अनुष्ठान कराए गए.

शांतिकुंज में धूमधाम से मनाया गया गायत्री जयंती


गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने बताया कि इस दिन गायत्री और गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इस दिन का इसलिए भी महत्व है, गंगा और गायत्री दोनों ही पवित्रता की प्रतीक हैं. मां गायत्री मनुष्य के अंतरंग की पवित्रता और मां गंगा बाहर की पवित्रता लाती हैं. साथ ही कहा कि गंगा दशहरा ये संदेश देता है कि हम सभी को अपने जीवन को बदलने और इसे पवित्र बनाने की कोशिश करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अवैध शिकार मामलाः 7 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, गिरफ्त से बाहर आरोपी


उन्होंने कहा कि मां गायत्री के मंत्र एक वेद मंत्र हैं. इससे हमेशा सास्वत बना रहता है. कभी भी इसमें कोई बदलाव नहीं आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र का अर्थ है कि भगवान हमें सन्मार्ग की ओर प्रेरित करें. गायत्री जयंती के अवसर पर मंत्र के जाप और गायत्री यज्ञ, हवन आदि करने से मां गायत्री प्रसन्न होती हैं. सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Intro:एंकर- गंगा दशहरा के पावन पर्व के साथ ही आज विश्व भर में गायत्री जयंती का महापर्व भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, हरिद्वार स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार के हेडक्वार्टर शांतिकुंज में गायत्री जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री साधक पहुंचे हुए हैं, गायत्री जयंती के अवसर पर आज सुबह प्रातः काल से ही शांतिकुंज में गायत्री यज्ञ, गायत्री मंत्र जाप अनुष्ठान आदि चल रहा है।


Body:VO1- गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या बताते हैं कि आज का दिन गायत्री और गंगा दोनों के ही धरती पर अवतरण का दिन है, आज के दिन को इसलिए इतना महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि गंगा और गायत्री दोनों ही पवित्रता की प्रतीक है, मां गायत्री मनुष्य के अंतरंग की पवित्रता लाती हैं वही मां गंगा मनुष्य के बाहर की पवित्रता लाती हैं, आज का दिन यह संदेश देता है कि हम अपने जीवन को बदलने और इसे पवित्र बनाने की कोशिश करें, मां गायत्री के मंत्र गायत्री मंत्र की है खासियत है कि यह एक वेद मंत्र है और यह हमेशा सास्वत बना रहता है कभी भी इसमें कोई बदलाव नहीं आता, गायत्री मंत्र का अर्थ है कि भगवान हमें सन्मार्ग की ओर प्रेरित करें। गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री मंत्र के जाप एवं गायत्री यज्ञ हवन आदि करने से मां गायत्री प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।


Conclusion:बाइट- डॉ प्रणव पंड्या, प्रमुख, गायत्री परिवार

बाइट- दिव्यांश सिंह, गायत्री साधक

बाइट- वेद प्रकाश, गायत्री साधक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.