ETV Bharat / state

बोलेरो गैंग का चेन स्नेचर गैंगस्टर सलमान गिरफ्तार, हरिद्वार में लूटी गई चेन के साथ दो साथी भी अरेस्ट - हरिद्वार लूट न्यूज

Haridwar chain snatching case चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए अभी तक बदमाश बाइक को इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने चौपहिया वाहन से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिफ्तार किया है. crime news Haridwar

haridwar
haridwar
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 3:34 PM IST

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बोलेरो सवार बदमाशों ने राह चलती महिला की चेन लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कनखल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. शनिवार 9 सितंबर को हरिद्वार पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शास्त्री नगर ज्वालापुर निवासी इंदु देवी ने श्यामपुर थाने में तहरीर दी थी. महिला ने बताया था कि वह अपने भतीजे अमन के साथ बाइक पर हरिद्वार से यूपी के बिजनौर जा रही थी. बाइक अमन चला रहा था और वो पीछे बैठी हुई थी.
पढ़ें- Laksar fire: लक्सर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

पीड़ित महिला का कहना है कि जैसे ही वो चंडी देवी रोपवे से थोड़ा आगे निकले, तभी पीछे से एक बेलेरो आई और ड्राइवर ने बाइक से सटाकर ओवरटेक किया. महिला ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वो डर भी गए थे. महिला इससे पहले कुछ समझ पाती, तभी बोलेरो में अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और नजीबाबाद की ओर भाग गए.

महिला ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी देरी किए बिना इलाके में नाकेबंदी की. इसके साथ ही पुलिस ने जिले में संदिग्ध वाहनों की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने बोलेरो सवार बदमाशों को कनखल क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी का माल किया बरामद, खंगाली जा रही आपराधिक कुंडली

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी बरामद की. पुलिस पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया कि साल 2015 में उसने अपने साथियों के साथ हरिद्वार कोतवाली टैक्सी स्टैंड से एक इंडिगो कार लक्ष्मण झूला के नाम से बुक की थी. इसके बाद वो पंतदीप पार्किंग में ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले गए थे. वहां उसने ड्राइवर की कार और सामान लूट लिया था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी सलमान पहले भी जेल जा चुका है. उस पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आरोपी यूपी और उत्तराखंड में लूट के कई मामलों में आरोपी हैं. पुलिस ने बताया कि सलमान यूपी के मुजफ्फनगर का रहने वाला है. जबकि उसके दो साथी सवाजे और अजय यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की भी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बोलेरो सवार बदमाशों ने राह चलती महिला की चेन लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कनखल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. शनिवार 9 सितंबर को हरिद्वार पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शास्त्री नगर ज्वालापुर निवासी इंदु देवी ने श्यामपुर थाने में तहरीर दी थी. महिला ने बताया था कि वह अपने भतीजे अमन के साथ बाइक पर हरिद्वार से यूपी के बिजनौर जा रही थी. बाइक अमन चला रहा था और वो पीछे बैठी हुई थी.
पढ़ें- Laksar fire: लक्सर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

पीड़ित महिला का कहना है कि जैसे ही वो चंडी देवी रोपवे से थोड़ा आगे निकले, तभी पीछे से एक बेलेरो आई और ड्राइवर ने बाइक से सटाकर ओवरटेक किया. महिला ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वो डर भी गए थे. महिला इससे पहले कुछ समझ पाती, तभी बोलेरो में अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और नजीबाबाद की ओर भाग गए.

महिला ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी देरी किए बिना इलाके में नाकेबंदी की. इसके साथ ही पुलिस ने जिले में संदिग्ध वाहनों की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने बोलेरो सवार बदमाशों को कनखल क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी का माल किया बरामद, खंगाली जा रही आपराधिक कुंडली

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी बरामद की. पुलिस पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया कि साल 2015 में उसने अपने साथियों के साथ हरिद्वार कोतवाली टैक्सी स्टैंड से एक इंडिगो कार लक्ष्मण झूला के नाम से बुक की थी. इसके बाद वो पंतदीप पार्किंग में ड्राइवर को बंधक बनाकर मुजफ्फरनगर ले गए थे. वहां उसने ड्राइवर की कार और सामान लूट लिया था.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी सलमान पहले भी जेल जा चुका है. उस पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आरोपी यूपी और उत्तराखंड में लूट के कई मामलों में आरोपी हैं. पुलिस ने बताया कि सलमान यूपी के मुजफ्फनगर का रहने वाला है. जबकि उसके दो साथी सवाजे और अजय यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की भी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.