हरिद्वार: डाक विभाग की अस्थि विसर्जन योजना का हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया है. श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.
दरअसल, ओम दिव्य सेवा संस्थान नाम की एक संस्था ने डाक विभाग के साथ अनुबंध कर हरिद्वार, प्रयागराज और वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों पर मृतकों का अस्थि विसर्जन कराने की शुरूआत की है. हालांकि, हरिद्वार में इस तरह से अस्थि विसर्जन अभी शुरू नहीं हुआ है.
पढ़ें- अपराधियों पर वन महकमा सख्त, 26 करोड़ 77 हजार रुपये वसूला जुर्माना
तीर्थ पुरोहितों की सर्वोच्च संस्था गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि यह सनातन परंपरा और तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसी योजना हरिद्वार में भी शुरू होती है तो इसका विरोध गंगा सभा द्वारा किया जाएगा. हालांकि, स्थानीय डाक विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी नहीं है.