हरिद्वार: आज हरिद्वार में एक बार फिर से गंगा आरती बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई. हरकी पैड़ी पर हुई गंगा आरती में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. प्रशासन ने 7 बजे से हरिद्वार में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं, जिसके कारण आज बिना श्रद्धालुओं के हरकी पौड़ी पर गंगा आरती हुई.
देर शाम गंगा आरती देखने हर की पैड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं को मायूस ही लौटना पड़ा. कई श्रद्धालुओं को प्रशासन ने बिना स्नान किये जाने को कह दिया. जिससे श्रद्धालुओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा.
पढ़ें- कोरोना काल में कैसी होगी पासिंग आउट परेड, ईटीवी भारत पर बोले IMA कमांडेंट जेएस नेगी
बता दें कि हरिद्वार में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया था कि 7 बजे के बाद शहर को पूरे तरीके से लॉकडाउन कर दिया जाएगा. साथ ही कड़ाई से इसका पालन करने की चेतावनी भी जारी की गई थी. जिसके कारण आज देर शाम को श्रद्धालु गंगा आरती में हिस्सा नहीं ले सके.