ETV Bharat / state

Factory Fire: पंखा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, चार कर्मचारी बुरी तरह झुलसे - उत्तराखंड में आग की घटना

रुड़की के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में आग लगने से तीन महिला समेत चार कर्मचारी झुलस गए. आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखा करीब चार लाख रुपए का सामान भी जलकर खाक हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 8:08 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार 30 जनवरी को बड़ी घटना घटित हो गई. यहां एक पंखा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग गई. फैक्ट्री में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोगों के झुसले जाने की सूचना है, जिनका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में टिबरीवाल नाम के कंपनी है, जहां पर पंखे बनाने का काम किया जाता है. सोमवार को कंपनी में कुछ कर्मचारी पंखे की वायरिंग पर हुए पेंट को ओवन में सुखा रहे थे. तभी अचानक ओवन का तापमान बढ़ गया और उससे अचानक आग की लपटें उठने लगीं. जिसकी चपेट में आने से वहीं पर काम कर रहे 22 साल के राजू, 45 साल की रामवती, 40 साल की लाजमा और 47 साल की अनीता बुरी तरह झुलस गईं.
पढ़ें- Uttarakhand Forest Fire: डीएम एसडीएम भी रोकेंगे जंगल की आग, प्रमुख सचिव वन का निर्देश

इसके अलावा आग की लपटें वार्निश, पेंट और अर्द्ध निर्मित पंखे एवं पार्टस तक भी पहुंच गईं, जिस कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. फैक्ट्री में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ कर्मचारी नीचे गिरकर भी चोटिल हो गए.

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आग का बुझाने का भी प्रयास किया है, लेकिन आग कम होने के बचाए बढ़ती ही जा रही थी. कुछ ही देर में मौके पर पहुंच दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग में झुलसे कर्मचारियों को आनन-फानन में रुड़की से सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- Youth Shot in Manglaur: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

इस अग्निकांड के बारे में टिबरीवाल कंपनी के एचआर मैनेजर राजकुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है, ओवन में आग लगने से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को बेहतर उपचार दिलाया जाएगा.

रुड़की: हरिद्वार जिले भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार 30 जनवरी को बड़ी घटना घटित हो गई. यहां एक पंखा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग गई. फैक्ट्री में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोगों के झुसले जाने की सूचना है, जिनका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में टिबरीवाल नाम के कंपनी है, जहां पर पंखे बनाने का काम किया जाता है. सोमवार को कंपनी में कुछ कर्मचारी पंखे की वायरिंग पर हुए पेंट को ओवन में सुखा रहे थे. तभी अचानक ओवन का तापमान बढ़ गया और उससे अचानक आग की लपटें उठने लगीं. जिसकी चपेट में आने से वहीं पर काम कर रहे 22 साल के राजू, 45 साल की रामवती, 40 साल की लाजमा और 47 साल की अनीता बुरी तरह झुलस गईं.
पढ़ें- Uttarakhand Forest Fire: डीएम एसडीएम भी रोकेंगे जंगल की आग, प्रमुख सचिव वन का निर्देश

इसके अलावा आग की लपटें वार्निश, पेंट और अर्द्ध निर्मित पंखे एवं पार्टस तक भी पहुंच गईं, जिस कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. फैक्ट्री में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ कर्मचारी नीचे गिरकर भी चोटिल हो गए.

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आग का बुझाने का भी प्रयास किया है, लेकिन आग कम होने के बचाए बढ़ती ही जा रही थी. कुछ ही देर में मौके पर पहुंच दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग में झुलसे कर्मचारियों को आनन-फानन में रुड़की से सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- Youth Shot in Manglaur: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

इस अग्निकांड के बारे में टिबरीवाल कंपनी के एचआर मैनेजर राजकुमार सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है, ओवन में आग लगने से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को बेहतर उपचार दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.