हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हरिद्वार जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बीजेपी पर परिसीमन और आरक्षण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण में गड़बड़ी रोकने की मांग की है.
इस दौरान राव आफाक अली ने कहा कि पंचायत चुनाव में लाभ लेने के लिए भाजपा ने पहले ही हस्तक्षेप कर उनके गांव सलेमपुर का नाम समाप्त कर दो भागों में बांट दिया. अब भाजपा के लोग आरक्षण में भी धांधली करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि परिसीमन की तरह आरक्षण में धांधली न की जाए.
पढ़ें: धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकता है मौका
मामले में डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा कि परिसीमन नियमों के अनुसार हुआ है और आगे आरक्षण में भी नियमों के अनुसार पारदर्शिता बरती जाएगी.