ETV Bharat / state

हरीश रावत की BJP को दो टूक, कहा- आतंक पर हमें लेक्चर न दें, कांग्रेस के बलिदान के आगे वो कहीं नहीं - Uttarakhand latest news

Former Uttarakhand CM Harish Rawat gives advice to BJP कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के फिलिस्तीन समर्थन पर दो टूक जवाब दिया है और कहा है कि आतंक के ऊपर बीजेपी, कांग्रेस को लेक्चर न दे. कांग्रेस के बलिदान के आगे बीजेपी कहीं भी नहीं टिकती है. Congress Palestine support issue

हरीश रावत
हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 6:04 PM IST

हरीश रावत की BJP को दो टूक

हरिद्वार: इन दिनों इसरायल हमास संघर्ष दुनियाभर की सुर्खियां बना हुआ है. हमास (Hamas) ने बीते दिनों इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए फिलिस्तीन पर हमला कर दिया. इजरायल और फिलिस्तीन की जंग को लेकर जहां दुनिया दो भागों में बंटी हुई है, तो वहीं भारत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां भारत सरकार ने इजराइयल का समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रस्ताव पास किया कि वो फिलिस्तीन के साथ है. इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान भी आया है.

भारत भी फिलिस्तीन की जनता के साथ: जब हरीश रावत से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस) फिलिस्तीन की जनता के साथ हैं. भारत भी फिलिस्तीन की जनता के साथ है. भारत सरकार ने भी फिलिस्तीन की बात कही है. दुनिया में जहां भी हिंसा होती है कांग्रेस उसके खिलाफ है. कांग्रेस आतंक के विरोध में है.
पढ़ें- ऑपरेशन अजय के तहत युद्धग्रस्त इजरायल से लौटी उत्तराखंड की सोभिका परमार, सरकार का जताया आभार

आतंक का सबसे बड़ा प्रहार कांग्रेस पर हुआ: हरीश रावत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि आतंक के ऊपर बीजेपी को कांग्रेस को लेक्चर देने की जरूरत नहीं है, बीजेपी उसके लिए पात्र भी नहीं है. क्योंकि आतंक का सबसे बड़ा प्रहार और शिकार राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस के ऊपर हुआ है. कांग्रेस ने आतंकियों के हाथ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खोया है. कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए हैं.

बलिदान के मामले में बीजेपी कहीं नहीं टिकती: हरीश रावत यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बलिदान के मामले में बीजेपी उनके (कांग्रेस) सामने कहीं भी नहीं टिकती है, इसलिए आतंकवाद पर बीजेपी को उन्हें (कांग्रेस) लेक्चर देने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें- हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों के 'मोक्ष' के लिए हरिद्वार में दीपदान, पुरोहितों ने की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ इतना ही चाहती है कि गल्फ और फिलिस्तीन में शांति आए, क्योंकि बड़ी संख्या में हमारे भाई-बंधु गल्फ में काम करते हैं. उनकी रोजी-रोटी का सवाल है. उनकी जिंदगी का सवाल है. इतना ही नहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी वहीं पर निर्भर करती है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे तो उसका खामियजा गरीब को भुगतना पड़ेगा.

हरीश रावत की BJP को दो टूक

हरिद्वार: इन दिनों इसरायल हमास संघर्ष दुनियाभर की सुर्खियां बना हुआ है. हमास (Hamas) ने बीते दिनों इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए फिलिस्तीन पर हमला कर दिया. इजरायल और फिलिस्तीन की जंग को लेकर जहां दुनिया दो भागों में बंटी हुई है, तो वहीं भारत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां भारत सरकार ने इजराइयल का समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रस्ताव पास किया कि वो फिलिस्तीन के साथ है. इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान भी आया है.

भारत भी फिलिस्तीन की जनता के साथ: जब हरीश रावत से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम (कांग्रेस) फिलिस्तीन की जनता के साथ हैं. भारत भी फिलिस्तीन की जनता के साथ है. भारत सरकार ने भी फिलिस्तीन की बात कही है. दुनिया में जहां भी हिंसा होती है कांग्रेस उसके खिलाफ है. कांग्रेस आतंक के विरोध में है.
पढ़ें- ऑपरेशन अजय के तहत युद्धग्रस्त इजरायल से लौटी उत्तराखंड की सोभिका परमार, सरकार का जताया आभार

आतंक का सबसे बड़ा प्रहार कांग्रेस पर हुआ: हरीश रावत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि आतंक के ऊपर बीजेपी को कांग्रेस को लेक्चर देने की जरूरत नहीं है, बीजेपी उसके लिए पात्र भी नहीं है. क्योंकि आतंक का सबसे बड़ा प्रहार और शिकार राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस के ऊपर हुआ है. कांग्रेस ने आतंकियों के हाथ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खोया है. कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए हैं.

बलिदान के मामले में बीजेपी कहीं नहीं टिकती: हरीश रावत यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बलिदान के मामले में बीजेपी उनके (कांग्रेस) सामने कहीं भी नहीं टिकती है, इसलिए आतंकवाद पर बीजेपी को उन्हें (कांग्रेस) लेक्चर देने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें- हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों के 'मोक्ष' के लिए हरिद्वार में दीपदान, पुरोहितों ने की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ इतना ही चाहती है कि गल्फ और फिलिस्तीन में शांति आए, क्योंकि बड़ी संख्या में हमारे भाई-बंधु गल्फ में काम करते हैं. उनकी रोजी-रोटी का सवाल है. उनकी जिंदगी का सवाल है. इतना ही नहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी वहीं पर निर्भर करती है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे तो उसका खामियजा गरीब को भुगतना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.