हरिद्वार: झबरेड़ा के पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने एक बार फिर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) का दामन थाम लिया है. इससे पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बसपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. ऐसे में अब मोहम्मद शहजाद के साथ हरिद्वार जिला पंचायत के 12 सदस्य भी बसपा में शामिल हुए हैं.
पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद लंबे समय से पार्टी से निष्कासित चल रहे थे. गुरुवार को शहजाद अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम की उपस्थिति में बसपा में शामिल हुए. नरेश गौतम ने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.
पढ़ें-15 अगस्त को गैरसैंण में पहली बार तिरंगा फहराएंगे मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष
इस दौरान गौतम ने कहा कि हरिद्वार जिले में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव में अब बसपा पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है. यहां की जनता अन्य राजनीतिक दलों से त्रस्त हो चुकी है. इसीलिए अब वो बसपा की तरफ देख रही है.
पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने दावा किया कि आगामी पंचायत चुनाव में बसपा जिले के अंदर 30 से ज्यादा सीटे जीतेंगी. छह में चार ब्लॉक प्रमुख के पदों पर भी बसपा का कब्जा होगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा बीजेपी और कांग्रेस के बड़ी टक्कर देगी.