हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान जब उनसे बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधानसभा सीट से उनके विधायक बेटे संजीव आर्य के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल किया गया, तो वे चुप्पी साध गए.
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने भोलेनाथ से प्रार्थना कर विनती की है कि ईश्वर देश और विश्व को इस कोविड-19 महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाएं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भगवान भोलेनाथ के मंदिर में कोविड काल में मृत्यु का ग्रास बने लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया.
पढ़ें- 'जाने वाले को कहां रोक सका है कोई'... यशपाल आर्य के जाने पर बोले CM धामी
वहीं जब उनसे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल किया गया, तो वे सवालों से कन्नी काट गए और बिना कुछ कहे वहां से चले गए.
बता दें कि सोमवार उत्तराखंड बीजेपी को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सरकार में कद्दावर नेता और सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक बेटे संजीव आर्य ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सोमवार को दोनों बाप-बेटे ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली.