ऋषिकेश/लक्सर: तपोवन क्षेत्र के में एक घर के भीतर अजगर दिखाई दिया, जिससे आस-पड़ोस में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर किसी तरह घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. उधर, लक्सर के गांव में भी मगरमच्छ और किंग कोबरा दिखाई दिया. जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक घर में एक बड़ा सा अजगर दिखाई दिया. जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ये अजगर देखने में काफी बड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया. वनकर्मी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब साढे़ 8 फुट थी.
ये भी पढ़ें: चमोली जनपद में बारिश का कहर, नारायणबगड़ स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी
वहीं, लक्सर के दाबकीकला गांव में दो मगरमच्छ देखे गए. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. वहीं, वन विभाग के कार्यालय परिसर में एक किंग कोबरा दिखाई दिया, जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. वहीं, वन विभाग रेंजर गौरव अग्रवाल ने बताया कि दो मगरमच्छ एक किंग कोबरा सांप वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए हैं, जिन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.