ETV Bharat / state

हरिद्वार में दो वन तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी बरामद - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

वन विभाग की टीम ने हरिद्वार वन प्रभाग क्षेत्र से दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी बरामद हुई है. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसे टीम तलाश कर रही है.

haridwar
लकड़ी तस्करों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:12 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इन दिनों लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की नाक में दम कर रखा है. लकड़ी तस्कर आए दिन बेशकीमती सागौन के पेड़ों पर आरिया चला रहे हैं. ऐसे में लकड़ी तस्करों पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने एक अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में हरिद्वार वन प्रभाग क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया.

दरअसल, बीते कुछ दिनों हरिद्वार वन प्रभाग में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटने की सूचना आ रही थी. जिस वजह से वन विभाग ने अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे. गुरुवार देर रात भी वन तस्करों ने सिडकुल के नवोदय नगर में पांच सागौन के पेड़ों पर आरी चलाई थी. तभी इसकी सूचना वन विभाग को मिल गई.

हरिद्वार में दो वन तस्कर गिरफ्तार.
पढ़ें- किसानों को मालामाल करेगा औषधीय गुणों भरपूर गैनोडर्मा मशरूम, जानिए खासियत

हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज अधिकारी दिनेश ने बताया कि तस्कर काटे हुए पेड़ों को ठिकाने लगाने की तैयारी ही कर रहे थे कि तभी वन विभाग टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया.

रेंज अधिकारी दिनेश ने बताया कि टीम ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कीमती सागौन की लकड़ी बरामद हुई है. वहीं, लकड़ी से लदी गाड़ी भी सीज कर दिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम फरीद और राशिद है. वहीं, तीसरा आरोपी गुलशेर मौके से भागने में कामयाब हो गया. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इन दिनों लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की नाक में दम कर रखा है. लकड़ी तस्कर आए दिन बेशकीमती सागौन के पेड़ों पर आरिया चला रहे हैं. ऐसे में लकड़ी तस्करों पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने एक अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में हरिद्वार वन प्रभाग क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया.

दरअसल, बीते कुछ दिनों हरिद्वार वन प्रभाग में बेशकीमती सागौन के पेड़ काटने की सूचना आ रही थी. जिस वजह से वन विभाग ने अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे. गुरुवार देर रात भी वन तस्करों ने सिडकुल के नवोदय नगर में पांच सागौन के पेड़ों पर आरी चलाई थी. तभी इसकी सूचना वन विभाग को मिल गई.

हरिद्वार में दो वन तस्कर गिरफ्तार.
पढ़ें- किसानों को मालामाल करेगा औषधीय गुणों भरपूर गैनोडर्मा मशरूम, जानिए खासियत

हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज अधिकारी दिनेश ने बताया कि तस्कर काटे हुए पेड़ों को ठिकाने लगाने की तैयारी ही कर रहे थे कि तभी वन विभाग टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया.

रेंज अधिकारी दिनेश ने बताया कि टीम ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कीमती सागौन की लकड़ी बरामद हुई है. वहीं, लकड़ी से लदी गाड़ी भी सीज कर दिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम फरीद और राशिद है. वहीं, तीसरा आरोपी गुलशेर मौके से भागने में कामयाब हो गया. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.