ETV Bharat / state

हरिद्वार में विदेशी पर्यटक की होटल में मौत, जांच में जुटी एलआईयू

हरिद्वार के एक होटल में मलेशिया से आये पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वहीं, भूपतवाला क्षेत्र में गैस डिलीवरी वाहन से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:23 PM IST

हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में विदेशी पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में होटल प्रबंधन परिजनों के साथ पर्यटक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र में गैस सिलेंडर लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र स्थित एक होटल में विदेशी पर्यटक ठहरा हुआ था. जिसकी आज अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि सुब्रमण्यम वेल्लू (72 वर्ष) निवासी पीराक मलेशिया अपने परिवार के साथ शुक्रवार को हरिद्वार में एक होटल ठहरे हुए थे.

आज सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विदेशी नागरिक की मौत होने की सूचना पर एलआईयू टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने पूरे घटनाक्रम के संबंध में परिजन से जानकारी ली. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी, 6 कमरों का ताला तोड़ सामान ले उडे़ चोर

वहीं, भूपतवाला क्षेत्र में गैस डिलीवरी करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. शहर कोतवाली पुलिस ने गैस डिलीवरी वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना जीडीपुरम कॉलोनी के बाहर घटित हुई. कॉलोनी में किराए पर रहने वाले केशव की पौने दो साल की बेटी प्राची खेलते-खेलते घर के बाहर कॉलोनी की रोड पर आ गई. इसी दौरान वहां से गुजर रहे गैस डिलीवरी वाहन की चपेट में मासूम आ गई. मासूम की चीख सुनकर चालक ने वाहन रोक लिया.

आनन फानन में मासूम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. परिजन के तहरीर देने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में विदेशी पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में होटल प्रबंधन परिजनों के साथ पर्यटक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र में गैस सिलेंडर लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र स्थित एक होटल में विदेशी पर्यटक ठहरा हुआ था. जिसकी आज अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि सुब्रमण्यम वेल्लू (72 वर्ष) निवासी पीराक मलेशिया अपने परिवार के साथ शुक्रवार को हरिद्वार में एक होटल ठहरे हुए थे.

आज सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विदेशी नागरिक की मौत होने की सूचना पर एलआईयू टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने पूरे घटनाक्रम के संबंध में परिजन से जानकारी ली. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी, 6 कमरों का ताला तोड़ सामान ले उडे़ चोर

वहीं, भूपतवाला क्षेत्र में गैस डिलीवरी करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. शहर कोतवाली पुलिस ने गैस डिलीवरी वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना जीडीपुरम कॉलोनी के बाहर घटित हुई. कॉलोनी में किराए पर रहने वाले केशव की पौने दो साल की बेटी प्राची खेलते-खेलते घर के बाहर कॉलोनी की रोड पर आ गई. इसी दौरान वहां से गुजर रहे गैस डिलीवरी वाहन की चपेट में मासूम आ गई. मासूम की चीख सुनकर चालक ने वाहन रोक लिया.

आनन फानन में मासूम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. परिजन के तहरीर देने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.