पौड़ी: जिले में मावा और मिलावटी सामान को लेकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इन दिनों राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी सामान को लेकर दुकानों में चेकिंग अभियान में जुटा है. चेकिंग के दौरान दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें सैंपल के लिए भेजा जा रहा हैं.
होली त्योहार को देखते हुए एसडीएम सतपुली संदीप कुमार की अगुवाई में कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न कस्बों में छापेमारी की गई. इसमें राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक दर्जन होटलों में मावा और अन्य सामानों की जांच कर सैंपल लिये. एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि टीम ने जखेटी, पैडुल, पाटीसैंण, बौंसाल, गुमखाल, जयहरीखाल कस्बों की एक दर्जन दुकानों में छापेमारी की.
खाद्य संरक्षा विभाग ने लिए 15 सैंपल: इस मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दुकानों से मैदा, बेसन, दूध, पनीर, मावा, चिप्स, गुजिया, चीनी, सूजी समेत मिठाइयों के कुल 15 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे. रुद्रपुर प्रयोगशाला से इन पदार्थों की जांच रिपोर्ट आएगी. चेकिंग के दौरान एसडीएम ने दुकानों में पसरी गंदगी पर उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार सभी दुकानों में नियमित रूप से साफ-सफाई के निर्देश दिये.
एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए तहसील प्रशासन, पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि टीम द्वारा होली त्योहार को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. होली में अधिक मात्रा में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर विशेष नजर रखी गई है. अन्य राज्यों से आने वाले आपूर्ति वाहनों की भी सघन चेकिंग की जा रही है.
रुड़की में चार जुआरी पकड़े, 9 बाइक बरामद: रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 12 हजार रुपये की नकदी के साथ सार्वजनिक स्थान से 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने मौके से 9 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
बता दें कि पिरान कलियर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना देकर बताया गया कि थाना क्षेत्र के ही मेहवड़ कलां गांव में एक आम के बाग में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं. इसी सूचना पर कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई. पुलिस ने मौके से 4 युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 12 हजार चार सौ रुपये की नकदी, ताश के पत्ते और 9 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Adulteration on Holi: खाद्य विभाग के छापे में मिला एक्सपायरी पाम ऑयल, यूपी से लाया गया घटिया मावा किया नष्ट
पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि मोमिन पुत्र हबीब, शाहरुख पुत्र खुर्शीद निवासी मेहवड कला और अशोक पुत्र जय सिंह निवासी केलहनपुर कोतवाली रुड़की, शाहरुख़ पुत्र रईस निवासी मुक़र्रबपुर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मौके से बरामद बाइकों को सीज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है.