ETV Bharat / state

लक्सर में लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा, पांच बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने आज क्षेत्र में हुई कई लूट, चोरी की घटनाओं का खुलासा किया. जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

five-accused-of-robbery-and-theft-incidents-arrested-in-laksar
लक्सर में लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 5:29 PM IST

लक्सर: पथरी थाने में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने कई लूट व चोरी की घटनाओं का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह गैंग खाली मकानों को निशाना बनाकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी किये गये सामान को ये लोग कबाड़ी को बेचते थे. इस गैंग ने कई लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

हरिद्वार एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने काठा पीर के पास घेराबंदी कर इन लोगों को रोका. जिसमें एक व्यक्ति मौका पाकर भागने में सफल रहा. शक होने पर इन लोगों की तलाशी ली गई. जिसमें इनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और गाड़ी में चोरी व लूट की घटनाओं से सम्बन्धित चीजें बरामद हुईं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लक्सर, पथरी में उन्होंने कई घटनाएं की हैं.

पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

घटना से पहले मोटरसाइकिल से घूमकर मकान व जंगल में बने मकानों की रेकी करते थे, जो घर खुले होते थे उन घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. अगर घर का कोई व्यक्ति उठ जाता तो उसे बंधक बनाकर लूट लिया जाता था. इसी तरह शेरपुर सुल्तानपुर गांव में भी चोरी की. इन दोनों जगहों से कुछ नकदी व सोने चांदी के जेवर लूट की कमलानगर में पांच घरो में चोरी की थी.

पढ़ें- Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थायी रोक, सीएम ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

फोन व चांदी की पाजेब चोरी की व बहादराबाद बाईपास पर बने मकान में चोरी की नियत से घुसे थे. वहां खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गये थे. लक्सर क्षेत्र से खेतों से मोटर चोरी कर मुंडाखेड़ा के कबाड़ी को बेची थी. सभी लोग किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं.

गिरफ्तार आरोपी

  • फरमान पुत्र फुरकान, निवासी ईदगाह, सुल्तानपुर, लक्सर
  • शहदाब उर्फ बाबर पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी खंडजा, कुतुबपुर लक्सर
  • उस्मान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर
  • सलमान पुत्र शहीद, निवासी ईदगाह सुल्तानपुर, लक्सर
  • आबिद पुत्र मेहताब हसन, निवासी मुंडाखेड़ा, लक्सर

फरार आरोपी

  • जीशान पुत्र लियाकत निवासी सुल्तानपुर, लक्सर.

लक्सर: पथरी थाने में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने कई लूट व चोरी की घटनाओं का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह गैंग खाली मकानों को निशाना बनाकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी किये गये सामान को ये लोग कबाड़ी को बेचते थे. इस गैंग ने कई लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

हरिद्वार एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने काठा पीर के पास घेराबंदी कर इन लोगों को रोका. जिसमें एक व्यक्ति मौका पाकर भागने में सफल रहा. शक होने पर इन लोगों की तलाशी ली गई. जिसमें इनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और गाड़ी में चोरी व लूट की घटनाओं से सम्बन्धित चीजें बरामद हुईं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लक्सर, पथरी में उन्होंने कई घटनाएं की हैं.

पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

घटना से पहले मोटरसाइकिल से घूमकर मकान व जंगल में बने मकानों की रेकी करते थे, जो घर खुले होते थे उन घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. अगर घर का कोई व्यक्ति उठ जाता तो उसे बंधक बनाकर लूट लिया जाता था. इसी तरह शेरपुर सुल्तानपुर गांव में भी चोरी की. इन दोनों जगहों से कुछ नकदी व सोने चांदी के जेवर लूट की कमलानगर में पांच घरो में चोरी की थी.

पढ़ें- Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थायी रोक, सीएम ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

फोन व चांदी की पाजेब चोरी की व बहादराबाद बाईपास पर बने मकान में चोरी की नियत से घुसे थे. वहां खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गये थे. लक्सर क्षेत्र से खेतों से मोटर चोरी कर मुंडाखेड़ा के कबाड़ी को बेची थी. सभी लोग किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं.

गिरफ्तार आरोपी

  • फरमान पुत्र फुरकान, निवासी ईदगाह, सुल्तानपुर, लक्सर
  • शहदाब उर्फ बाबर पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी खंडजा, कुतुबपुर लक्सर
  • उस्मान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर
  • सलमान पुत्र शहीद, निवासी ईदगाह सुल्तानपुर, लक्सर
  • आबिद पुत्र मेहताब हसन, निवासी मुंडाखेड़ा, लक्सर

फरार आरोपी

  • जीशान पुत्र लियाकत निवासी सुल्तानपुर, लक्सर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.